13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमा करायें शस्त्र, नहीं तो कार्रवाई

भागलपुर: लोकसभा चुनाव के दौरान सभी तरह के शस्त्रों को जमा कराने का निर्देश निर्वाचन आयोग ने दिया है. इसके लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है. बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएम बी कार्तिकेय व एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि तय समय के अंदर शस्त्र जमा नहीं करानेवालों के […]

भागलपुर: लोकसभा चुनाव के दौरान सभी तरह के शस्त्रों को जमा कराने का निर्देश निर्वाचन आयोग ने दिया है. इसके लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है. बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएम बी कार्तिकेय व एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि तय समय के अंदर शस्त्र जमा नहीं करानेवालों के लाइसेंस रद्द करते हुए उनके शस्त्र जब्त किये जायेंगे. एसएसपी ने बताया कि अब तक 750 लोगों ने शस्त्र जमा भी कराये हैं.

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम श्री कार्तिकेय ने बताया कि बुधवार को तीन बजे तक नामांकन वापस लिये जा सकते थे, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद भागलपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 18 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें चुनाव के दौरान आयोग के निर्देशानुसार क्या करना है और क्या नहीं, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि जिला में 38 कंपनी पुलिस फोर्स की तैनाती होगी. इसके अलावा जिला व अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स की यहां तैनाती की जायेगी. जिला के 500 बूथों पर माइक्रो ऑबजर्वर की तैनाती की जायेगी. इन बूथों का चयन संवेदनशीलता के आधार पर किया जायेगा. संवेदनशील बूथों के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस तरह के बूथ निर्धारित किये जा रहे हैं.

फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (इपिक) के संबंध में पूछने पर डीएम श्री कार्तिकेय ने कहा कि इपिक के लिए करीब एक लाख 10 हजार होलोग्राम की कमी थी, जिसमें से फिलहाल 80 हजार भेजे गये हैं. उन्होंने बताया कि इसके आधार पर इपिक प्रिंटिंग का कार्य हो रहा है और 7-8 दिनों में इसके मतदाताओं के बीच बांट दिया जायेगा. अभी शेष बचे होलोग्राम के लिए भी डिमांड भेजा गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि जिनके नाम मतदाता सूची में हैं वह बगैर इपिक के भी वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर वोटिंग कर सकते हैं. साथ ही इस बार फोटोयुक्त मतदाता परची का भी वितरण कराया जायेगा और इसके आधार पर भी वोटिंग हो सकती है. फिलहाल परची की प्रिंटिंग का कार्य हो रहा है और 11 अप्रैल से बीएलओ के माध्यम से इसका वितरण शुरू कराया जायेगा. यह परची सभी मतदाताओं को दिया जायेगा. पत्रकार वार्ता में चुनाव प्रेक्षक पी उमानाथ, उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, नवगछिया के एसपी शेखर कुमार भी मौजूद थे.

43 पर सीसीए का प्रस्ताव

भागलपुर से अब तक विभिन्न अपराध में आरोपित 43 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव दिया गया है. इनमें से 30 को थाना बदर (सीसीए-3) किया गया है. साथ ही जेल में ही निरुद्ध करने (सीसीए-12) के 13 प्रस्ताव दिये गये हैं, जिनमें से 10 की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. एसएसपी श्री कुमार ने बताया कि शेष तीन की भी स्वीकृति जल्द ही प्राप्त हो जायेगी.

इसी तरह अब तक आठ हजार लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गयी है, जिनमें अब तक करीब दो हजार ने बंध पत्र जमा करा दिया है. सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स (सीपीएमएफ) की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा भागलपुर जिला में नदियों का क्षेत्र करीब 100 किलोमीटर कहा है. इसके लिए विशेष बोट से पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गयी है. जिला को नौ बोट प्राप्त भी हो चुके हैं. साथ ही अश्वरोही दल भी जिला को दिया गया है, जिससे दियारा क्षेत्रों के पेट्रोलिंग की जायेगी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से चेकिंग के लिए जिला में 40 से ज्यादा चेक पोस्ट बनाये गये हैं, जहां जिला पुलिस के अलावा होम गार्ड की भी सेवा ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें