इलाहाबाद बैंक की ऑल बैंक शक्ति योजना की शुरुआत

भागलपुर : इलाहाबाद बैंक के मंडलीय कार्यालय, भागलपुर परिसर में मंडल प्रमुख अजीत कुमार झा की अध्यक्षता में महिला के लिए एक विशिष्ट बचत उत्पाद (ऑल बैंक शक्ति योजना) का शुभारंभ किया गया. विशिष्ट अतिथि पूर्व उप महापौर प्रीति शेखर ने दीप प्रज्वलित कर योजना विधिवत उद्घाटन किया. मंडल प्रमुख ने इस योजना की विशेषता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 4:38 AM

भागलपुर : इलाहाबाद बैंक के मंडलीय कार्यालय, भागलपुर परिसर में मंडल प्रमुख अजीत कुमार झा की अध्यक्षता में महिला के लिए एक विशिष्ट बचत उत्पाद (ऑल बैंक शक्ति योजना) का शुभारंभ किया गया. विशिष्ट अतिथि पूर्व उप महापौर प्रीति शेखर ने दीप प्रज्वलित कर योजना विधिवत उद्घाटन किया. मंडल प्रमुख ने इस योजना की विशेषता के बारे में विस्तार से चर्चा की,

जिसमें महिलाओं को रियायती दर पर लॉकर, नि: शुल्क धन प्रेषण, गृह ऋण/शिक्षा ऋण व अन्य ऋण के लिए ब्याज दर में विशेष छूट एवं वेतन भोगी महिलाओं के लिए ओवर ड्रॉफ्ट सुविधा आदि शामिल है. पूर्व उप महापौर प्रीति शेखर ने कहा कि इलाहाबाद बैंक द्वारा शुरू की गयी इस योजना से महिलाओं के सशक्तिकरण में सहायता मिलेगी. उन्होंने इलाहाबाद बैंक के स्वच्छ कार्याकलापों की सराहना की और आश्वासन दिया कि बैंक के द्वारा चलाये गये इस योजना को भरपूर मदद देंगी. इस अवसर विभिन्न शाखाओं में महिलाओं के उक्त योजना के तहत खाते खोले गये. विभिन्न शाखाओं के महिला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version