10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन में थे रंगरा व नवगछिया प्रखंड के खाते

की जा रही छानबीन, उजागर हो सकती है अनियमितता नवगछिया : नवगछिया के प्रशासनिक पदाधिकारी सृजन का लिंक तलाशने के लिए अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के बैंक खातों की छानबीन कर रहे हैं. शुक्रवार को नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने बताया कि रंगरा और नवगछया प्रखंड के सरकारी खाते सृजन द्वारा संचालित […]

की जा रही छानबीन, उजागर हो सकती है अनियमितता

नवगछिया : नवगछिया के प्रशासनिक पदाधिकारी सृजन का लिंक तलाशने के लिए अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के बैंक खातों की छानबीन कर रहे हैं. शुक्रवार को नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने बताया कि रंगरा और नवगछया प्रखंड के सरकारी खाते सृजन द्वारा संचालित बैंक में थे. इसकी जांच चल रही है. जांच में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि सरकारी खाते कितने दिनों से सृजन के बैंक में थे. इस पर कितनी रकम जमा-निकासी हुई. बैंक स्टेटमेंट और अद्यतन खातों का भी मिलान किया जा रहा है. एसडीओ ने कहा कि छानबीन के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.
यदि खाते सृजन के बैंक में थे, तो घपले की आशंका बलवती हो जाती है. इधर जिन प्रखंड के खाते बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक में थे, उनमें भी अनियमितता सामने आयी है. नवगछिया के बीडीओ ने पत्र लिख कर इंडियन बैंक, भागलपुर के प्रबंधक को सूचित किया है कि नवगछिया ब्लाॅक का आरजीआरवाइ के अद्यतन खाते और बैंक स्टेटमेंट में एकरूपता नहीं है. बीडीओ ने शाखा प्रबंधक से इस अनियमितता की स्थिति को स्पष्ट करने काे कहा है. इस तरह के खाते और बैंक स्टेटमेंट में भिन्नता घोटाले का आकार ले सकता है.
कई सफेदपोशों के संलिप्त होने की आशंका
सृजन घोटाले में नवगछिया के भी कई सफेदपोशों के संलिप्त होने की आशंका है. लेकिन, जांच में हो रही देरी से लोगों में चर्चा है कि इससे रकम गबन करने वालों को फायदा मिल सकता है. या तो ऐसे लोग साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं या सृजन घोटाले के मुख्य आरोपितों की तरह फरार हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें