गोड्डा (झारखंड) के महगामा के डोय गांव के पास पकड़ाया
Advertisement
लापता संदीप की बाइक लेकर भाग रहा अपराधी गिरफ्तार
गोड्डा (झारखंड) के महगामा के डोय गांव के पास पकड़ाया सोमवार को मकसपुर में मिला था मोबाइल कुलकुलिया से रविवार शाम से लापता है संदीप शर्मा कहलगांव : शहर के सैतपुर कुलकुलिया से रविवार शाम से लापता संदीप शर्मा उर्फ चीकू की सफेद रंग की आपाची मोटरसाइकिल झारखंड सीमा क्षेत्र में गोड्डा जिला के महगामा […]
सोमवार को मकसपुर में मिला था मोबाइल
कुलकुलिया से रविवार शाम से लापता है संदीप शर्मा
कहलगांव : शहर के सैतपुर कुलकुलिया से रविवार शाम से लापता संदीप शर्मा उर्फ चीकू की सफेद रंग की आपाची मोटरसाइकिल झारखंड सीमा क्षेत्र में गोड्डा जिला के महगामा प्रखंड के डोय गांव के पास मिली. बुधवार की सुबह कहलगांव पुलिस की छापेमारी में बरामद हुई. बाइक लेकर शहर का ही शातिर अपराधी मुन्ना यादव भाग रहा था. पुलिस ने उसे डोय गांव के पास खदेड़ कर पकड़ा. मुन्ना ने बाइक का नंबर हटाकर उस पर ए/एफ लिख दिया था. इसके पूर्व सोमवार को संदीप का का मोबाइल मकसपुर में मिला था.
कहते हैं एसडीपीओ : कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि लापता संदीप शर्मा की आपाची मोटरसाइकिल के साथ शहर के ही वार्ड नंबर 06 के अरुण यादव के पुत्र मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया गया है. संदीप का कोई सुराग नहीं मिला है. मुन्ना से पूछताछ की जा रही है.
कौन है बड़कू-छोटकू
मुन्ना यादव ने पूछताछ में पुलिस को बड़कू-छोटकू के नाम बताये हैं. सूत्रों के अनुसार छोटकू व बड़कू बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं. इनके गैंग में कहलगांव, एकचारी, खड़हरा सहित झारखंड के भी कई शातिर अपराधी शामिल हैं.
डेढ़ माह पहले जेल से निकला है मुन्ना : शहर के वार्ड नंबर 06 निवासी मुन्ना यादव तेज तर्रार ड्राइवर माना जाता है. वह 39 माह जेल में रहने के बाद हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ है. मुन्ना के आपराधिक प्रवृत्ति के कारण ही उसके परिजन उसे जेल से छुड़ाने में रुचि नहीं ले रहे थे. सुधर जाने की कसम खाने के बाद करीब डेढ़ माह पूर्व परिजनों ने उसे जमानत पर निकाला. बाहर निकलने के बाद वह वह भाड़े का छोटा वाहन चला रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement