भागलपुर: सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थयों को विद्यालय परिवार की ओर से मंगलवार को सम्मानित किया गया.
संरक्षक प्रो पंचानंद मिश्र व निर्देशक डॉ रम्भा सिंह ने संयुक्त रूप से उपहारों का वितरण किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. समारोह में वेदांशु, निधि कुमारी, अनुपमा कुमारी, अंशु कुमार सरैया, रोमा प्रगति, डॉ ली कुमारी, निहारिका चक्रवर्ती, निधि कुमारी, निहारिका राज, सुरभि, शिल्पी कुमारी, कुमार शुभम, चांदनी शर्मा, रागिणी प्रिया, मनीषा भारती, मो साजिद ने भाग लिया. आइआइटी करनेवाले छात्र कौस्तुभ भट्टाचार्या को 25 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. कई ऐसे भी छात्र थे, जो बाहर रहने के कारण समारोह में शिरकत नहीं कर पाये. इस मौके पर डॉ बीपी सिंह, डॉ एस कुमार, डॉ जितेंद्र, अभिषेक सिन्हा आदि मौजूद थे.