सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज में शनिवार को लेट से आये कर्मियों को छात्रों ने गेट पर ही रोक दिया. दर्जन भर से अधिक छात्र गेट पर गेट पर जमे थे. वे लेट से आने वाले कर्मियों को रोक कर नारेबाजी करने लगे और उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. इसके बाद छात्रों ने प्राचार्य से उनकी शिकायत करते हुए कहा कि यहां के कर्मी आये दिन देर से आते हैं
और समय से पहले ही चले जाते हैं. इस कारण छात्रों के जरूरी काम भी नहीं हो पाते हैं. प्राचार्य सुबोध कुमार महतो ने लेट से आने वाले कर्मियों को कड़ी फटकार लगायी और आगे से समय पर आने की हिदायत दी. इसके बाद उन्होंने छात्रों को समझा कर शांत किया. प्राचार्य ने कहा कि किसी भी स्थिति में लेट आने वाले कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा. यदि इनके रवैये में सुधार नहीं हुआ, तो कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय को पत्र लिखा जायेगा. प्राचार्य के आश्वासन के बाद छात्रों ने कर्मियों को कॉलेज में प्रवेश करने दिया.