नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र की कौशिकीपुर सहौड़ा पंचायत के डीलर के यहां से गुरुवार की रात करीब एक बजे पिकअप वैन से कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा 30 क्विंटल चावल ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवगछिया के एसडीओ को दी. एसडीओ के निर्देश पर रंगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पिकअप वैन जब्त कर लिया.
गाड़ी पर 60 बोरा चावल लदा था. पुलिस ने गाड़ी के चालक कटिहार के कुरसेला के बल्थी महेशपुर निवासी विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी के पीछे-पीछे मोटरसाइकिल से चल रहा सहौड़ा का डीलर अशोक यादव ग्रामीणों को देख कर मौके से भाग गया. ग्रामीणों के आवेदन पर रंगरा थाना में डीलर अशोक यादव व गाड़ी के चालक विपिन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने चालक को नवगछिया कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.