भागलपुर : सृजन मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने कल्याण विभाग से पिछले पांच में खुले खाते की विस्तृत जानकारी मांगी है. दूसरी ओर कल्याण विभाग के कर्मी खाते का डिटेल खंगालने में जुट गये हैं. संभावना है कि बुधवार को सीबीआइ द्वारा मांगी गयी तमाम जानकारी कल्याण विभाग की ओर से सौंप दी जाये.
सीबीआइ ने कल्याण विभाग को निर्देश दिया है कि पिछले पांच साल में कितने और किस-किस योजनाओं के खाते खुले हैं. खाते खोलने के आदेश किस-किस पदाधिकारी ने दिये. किस-किस बैंक में विभाग के खाते हैं. खाते किसके द्वारा खोले गये हैं. इन तमाम बातों की जानकारी मांगी गयी है. खाते की जानकारी जुटाने में कर्मी लगे रहे. इस कारण विभाग में उन कागजातों व फाइलों की सूची तैयार नहीं हो सकी, जो राशि की अवैध रूप से की गयी निकासी से संबंधित हैं.