नवगछिया : दो अलग-अलग स्थानों पर महिला को डायन बताकर पीट-पीटकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. दोनों घायल महिलाओं ने नवगछिया महिला थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. नवगछिया थाना क्षेत्र के मुमताज मोहल्ले की पीड़ित महिला बीबी वाजिदा खातून ने पड़ोस के ही मो सद्दाम अंसारी, मो जुबेर अंसारी, बीबी साबरीन खातून को नामजद करते हुए महिला थाने में लिखित आवेदन दिया. महिला ने बताया कि सभी लोग गाली गलौज करते हुए मेरे घर में घुसे और डायन कह मारपीट करने लगे.
बचाव में मेरे देवर मो अरशद शाह आय,े तो उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. गरा ओपी क्षेत्र के चापर गांव में पार्वती देवी को डायन बताकर गांव के ही फंटूश यादव ने मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़ित ने नवगछिया महिला थाने में प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन दिया है. नवगछिया महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि दोनों महिलाओं के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.