अपराध. किसानों का आरोप पुलिस संरक्षण में फल-फूल रहा है बालू
Advertisement
बडुआ नदी से बालू का खनन जारी
अपराध. किसानों का आरोप पुलिस संरक्षण में फल-फूल रहा है बालू सुलतानगंज : बाथ थाना क्षेत्र के चार पंचायतों के किसानों ने आरोप लगाया है कि बड़ुआ नदी से बालू के अवैध खनन पुलिस संरक्षण में हो रहा है. बालू माफिया नदी से रोज लाखों रुपये का बालू निकाल रहे हैं. नदी के कई हिस्से […]
सुलतानगंज : बाथ थाना क्षेत्र के चार पंचायतों के किसानों ने आरोप लगाया है कि बड़ुआ नदी से बालू के अवैध खनन पुलिस संरक्षण में हो रहा है. बालू माफिया नदी से रोज लाखों रुपये का बालू निकाल रहे हैं. नदी के कई हिस्से में बालू का खनन जेसीबी मशीन से रात में हो रहा है. बालू माफिया नदी से अवैध खनन कर बालू को कई गांवों में डंपिंग किये हैं. शाम ढलते ही नदी से जेसीबी से बालू निकालने का काम शुरू हो जाता है. अवैध खनन कर ट्रैक्टर से रातोंरात बालू की बिक्री कर दी जाती है.
पिछले दिनों अवैध बालू खनन को लेकर बड़ुआ नदी के आसपास के किसानों ने जब इनका विरोध किया, तो बालू माफिया ने किसानों को धमकी देकर चुप करा दिये. किसानों जब इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की, तो कार्रवाई करने का आश्वासन दे दिया गया. सोमवार को आधा दर्जन किसान, नयागांव पंचायत के मुखिया राहुल राय से शिकायत करते हुए बताया कि जबरन खेत के बगल से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे कृषि योग्य जमीन बर्बाद हो रही है. बालू खनन से मना करने पर बालू माफिया डराते-धमकाते हैं.
बड़ुआ नदी से बाथ थाना पुलिस के संरक्षण में अवैध रूप से बालू खनन खुलेआम हो रहा है. जिससे यहां के किसान काफी परेशान हैं. बालू का अवैध खनन कर नयागांव के सफली बगीचा, हेमरा शिव मंदिर व उंचागांव के उत्तर बगीचा में डंप किया गया है. जब पुलिस को इसकी सूचना देकर डंप बालू का जब्त करने की बात कही, तो पुलिस ने बालू माफिया के पक्ष में ही बात करने लगी. जल्द ही यहां के किसान डीआइजी को आवेदन देकर इसकी जांच कराने की मांग करेंगे.
राहुल राय, मुखिया, ग्राम पंचायत नयागांव,सुलतानगंज.
अवैध बालू खनन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. इसी से बौखलाये लोग बालू माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस-पब्लिक बैठक में यहां के किसानों ने खेत में जमा बालू को हटाने के लिए आवेदन दिया है. उक्त आवेदन को पुलिस वरीय पदाधिकारी के पास अग्रसर कार्रवाई के लिए भेजा है. जो भी आरोप लगाया गया है वह बेबुनियाद है.
दिलीप कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बाथ, सुलतानगंज.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement