भागलपुर: लोकसभा चुनाव में मात्र 12 दिन शेष रह गये हैं, लेकिन मतदान के लिए बूथ बनाये गये 1098 स्कूलों में से अब तक केवल 347 स्कूलों में ही बिजली कनेक्शन हो पाया है.
चुनाव आयोग के आदेश व शिक्षा विभाग के कड़े निर्देश के बाद जिस प्रकार आनन-फानन में स्कूलों ने आवेदन किया था, कनेक्शन देने में बिजली विभाग और निजी कंपनी(शहरी क्षेत्र) उतनी तेजी नहीं दिखा रही है. आलम यह है कि अब तक 751 स्कूलों में कनेक्शन नहीं हो पाया है. ऐसे में आयोग का डंडा बिजली विभाग, जिला शिक्षा विभाग और विद्यालय कर्मचारी सब पर चल सकता है. बता दें कि चुनाव आयोग ने विद्यालयों में कैंप लगा कर बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया था.
इसके लिए पंचायत निधि से प्राथमिक विद्यालय के लिए 10 हजार व मध्य विद्यालय को 20 हजार की राशि प्रतिवर्ष स्वीकृत की गयी है. इधर, डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने बताया कि बाकी बचे स्कूलों में बिजली कनेक्शन लगाने की प्रक्रिया चल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली मिस्त्री की कमी होने के कारण काम तेजी से नहीं हो पा रहा है. चुनाव से पूर्व सभी विद्यालयों में बिजली कनेक्शन हो जायेगा.