कहलगांव : लगभग 150 साल पुराने कहलगांव के रेल ओवर ब्रिज- 127 (उल्टा पुल) को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. रेलवे ने 10 सितंबर को इसे तोड़ने की घोषणा की है. एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय मे रेलवे, पीएचइडी व पावर ग्रिड के इंजीनियरों के साथ बैठक की. एसडीओ ने पीएचइडी के सहायक अभियंता विकास कुमार को रेलवे द्वारा बस स्टैंड के पास एनएच 80 किनारे शिफ्ट की गयी जलापूर्ति पाइपलाइन का ट्रायल लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शहर की हर दिशा में जलापूर्ति सुनिश्चित कर इसकी रिपोर्ट दें.
Advertisement
कहलगांव में उल्टा पुल तोड़ने की तैयारी शुरू
कहलगांव : लगभग 150 साल पुराने कहलगांव के रेल ओवर ब्रिज- 127 (उल्टा पुल) को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. रेलवे ने 10 सितंबर को इसे तोड़ने की घोषणा की है. एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय मे रेलवे, पीएचइडी व पावर ग्रिड के इंजीनियरों के साथ बैठक की. […]
एसडीओ ने पावर ग्रिड के इंजीनियर को अपनी व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा. रेलवे के इंजीनियर को बस स्टैंड के निकट रेलवे अंडरब्रिज से गुजरने वाले दोमुखी मार्ग को वाहनों व आमलोगों के चलने लायक बनाने का निर्देश दिया. बीडीओ व सीओ को रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर पुल के आसपास के लोगों को पुल के टूटने की जानकारी देने और दोनों ओर बैरिकैडिंग स्थल को चिह्नित करने का निर्देश दिया.
पांच को लगेगी अंतिम मुहर : एसडीओ ने बताया कि बीडीओ की अगुआई में पांच सितंबर को शहर व आसपास के प्रभावित गांवों के
बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की जायेगी, जिसमें पुल टूटने से पूर्व की तैयारी की समीक्षा की जायेगी. अगर कोई सुझाव आयेगा, तो उस पर भी फौरी तौर पर अमल करने का संबंधित विभाग के अधिकारी को कहा जायेगा. बैठक में सीओ राधामोहन सिंह, रेलवे निर्माण के डिप्टी चीफ इंजीनियर जितेंद्र कुमार, पीएचइडी के सहायक अभियंता विकास कुमार, जेइ अमोध कुमार मौजूद थे.
कहते हैं रेलवे के अधिकारी : रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर (निर्माण) जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीएचइडी द्वारा तीन-चार दिनों में ट्रायल लेकर पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. पांच सितंबर की बैठक में एसडीओ द्वारा पुल तोड़ने को लेकर एनओसी दिये जाने की पूरी संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement