17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन समिति के सभी पदधारकों के खंगाले जायेंगे बैंक खाते

भागलपुर : सृजन समिति के सभी पद धारकों के विभिन्न बैंको में खुले खाते खंगाले जायेंगे. इसको लेकर पद धारकों के बारे में जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सृजन महिला विकास सहयोग समिति के अतिरिक्त दूसरे बैंक में खोले गये खाते सहित उसमें जमा राशि का भी ब्योरा एकत्र होगा. जिससे विभिन्न […]

भागलपुर : सृजन समिति के सभी पद धारकों के विभिन्न बैंको में खुले खाते खंगाले जायेंगे. इसको लेकर पद धारकों के बारे में जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सृजन महिला विकास सहयोग समिति के अतिरिक्त दूसरे बैंक में खोले गये खाते सहित उसमें जमा राशि का भी ब्योरा एकत्र होगा. जिससे विभिन्न पदधारकों की हैसियत का राज खुल सकेगा.
इन पदधारक सदस्यों की आय के स्रोत से खाते की कुल राशि को लेकर पड़ताल होगी. बता दें कि जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने सरकारी खाते से अवैध राशि निकासी के मामले में बैंकों सहित सृजन समिति के सभी पदधारकों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. इन प्राथमिकी के आधार पर सहकारिता विभाग ने सृजन समिति का ऑडिट भी शुरू कराया है. विभाग ने भी सृजन समिति पर कई सूचनाओं के छुपाने के एवज में अलग से प्राथमिकी दर्ज करवा रखी है.
यह थी सृजन समिति की परिकल्पना
सहकारिता विभाग ने स्वयं सहायता समूह की तर्ज पर सृजन महिला विकास सहयोग समिति को लाइसेंस दिया था. इसका दायरा पहले सबौर पंचायत तक सीमित था, मगर वर्ष 2013 में पूरे जिले के लिए सृजन समिति का दायरा बढ़ा दिया गया. सृजन समिति से जुड़ी महिला को व्यवसायमूलक बातों की ट्रेनिंग दी जाती थी. इस दौरान सृजन समिति के सदस्य के पैसे भी साख जमा आवर्ती की प्रक्रिया होती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें