सीबीआइ के एसपी ने सेशन जज व सीजेएम से की मुलाकात, केस से संबंधित विषयों पर की बातचीत
Advertisement
सृजन का फर्जीवाड़ा
सीबीआइ के एसपी ने सेशन जज व सीजेएम से की मुलाकात, केस से संबंधित विषयों पर की बातचीत इंडियन बैंक में बैंक अधिकारियों से भी पूछताछ सृजन मामले के जेल में बंद चार आरोपितों की तबीयत बिगड़ी, अदालत ने दिया अस्पताल में भर्ती करने का आदेश भागलपुर : करोड़ों की सरकारी राशि के फर्जीवाड़े मामले […]
इंडियन बैंक में बैंक अधिकारियों से भी पूछताछ
सृजन मामले के जेल में बंद चार आरोपितों की तबीयत बिगड़ी, अदालत ने दिया अस्पताल में भर्ती करने का आदेश
भागलपुर : करोड़ों की सरकारी राशि के फर्जीवाड़े मामले की सुनवाई अब पटना सीबीआइ की विशेष अदालत में होगी. इस कारण बुधवार को सृजन मामले के चार आरोपितों की जमानत अर्जी को जिला अदालत ने खारिज कर दिया. सीबीआइ के एसपी किरण एस व एएसपी ने बुधवार को भागलपुर के सेशन जज व सीजेएम से मुलाकात की. दूसरी ओर इंडियन बैंक में बैंक अधिकारियों से
सीबीआइ टीम ने घंटों पूछताछ की. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पूर्व में सीज किये गये कागजात के आधार पर सीबीआइ ने कई जानकारी मांगी.
जेल में बंद को-ऑपरेटिव बैंक नवगछिया के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार अशोक, बांका शाखा प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने नियमित जमानत की अर्जी लगायी थी. कहलगांव की शाखा प्रबंधक सुनीता चौधरी व पूर्व बैंक प्रबंधक सुधांशु दास की जमानत अर्जी पहले से विचाराधीन थी. इसे सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दिया.
चार आरोपितों की तबीयत फिर बिगड़ी : सृजन मामले में जेल में बंद चार आरोपितों की तबीयत फिर बिगड़ गयी है. उन्हें जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराने का अदालत ने आदेश दिया. इनमें डीएम के पूर्व स्टेनो प्रेम कुमार व पूर्व नाजिर राकेश झा के हाइपर टेंशन से पीड़ित होने की बात कही गयी है. पूर्व नाजिर राकेश कुमार व फर्जी बैंक स्टेटमेंट बनाने के आरोपित बंशीधर झा की भी तबीयत खराब होने की बात कही गयी है. एक दिन पहले से अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार व बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व मैनेजर एके सिंह की बुधवार को दोबारा अल्ट्रासाउंड जांच के लिए ले जाया गया, पर विलंब से पहुंचने के कारण जांच नहीं हो सकी.
बैंक ऑफ बड़ौदा से बाहर निकलते सीबीआइ के अधिकारी.
बांका में एक और मामला दर्ज
बांका : बांका में सृजन मामले को लेकर बुधवार को दूसरा मामला उजागर हुआ. जिलास्तरीय जांच टीम ने जिला भू-अर्जुन विभाग में फिर 18 करोड़ राशि की हेराफेरी का मामला पकड़ा है. इस सबंध में जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर वर्तमान भू-अर्जन पदाधिकारी
आदित्य नारायण झा ने तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी जयश्री ठाकुर, तत्कालीन नाजिर मो अनिश अंसारी, तत्कालीन बैंक आॅफ बड़ौदा, इंडियन बैंक भागलपुर के प्रबंधक, तत्कालीन काे-ऑपरेटिव बैंक, बांका के प्रबंधक व सृजन महिला विकास सहयोग समिति लि. सबौर भागलपुर के सभी पदधारक व कर्मी पर बांका थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसपी ने पुष्टि करते हुए बताया है कि 18 करोड़ में 6 करोड़ अज्ञात के द्वारा को-ऑपरेटिव बैंक, बांका के खाता में जमा कराया गया था.
मामले की जांच गठित एसआइटी को सौंपी गयी है. मामला 2002 से 2014 तक का बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement