भागलपुर : अपनी मांगों को लेकर बिजली कर्मियों की 21 अगस्त से शुरू हुई हड़ताल बुधवार को बिजली कंपनी के प्रबंधनों के साथ हुई बैठक के बाद रात नौ बजे खत्म करने की घोषणा की गयी. गुरुवार से विभाग के सभी कार्यालय, पीएचसी सहित कलेक्शन कार्यालय अपने नियत समय पर खुलेंगे. बुधवार को हड़ताल खत्म करने को लेकर पहली बैठक एडीएम के नेतृत्व में की गयी, जिसमें बिजली कंपनी के पदाधिकारी, बिजली कर्मी और कुछ जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.
लेकिन यह बैठक बेनतीजा ही रह गयी. फिर दूसरी बैठक हुई और वह सफल हो गयी. दूसरी बैठक बिजली कंपनी के खरमनचक स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में कंपनी के सीइओ संजीव कुमार सिन्हा, जीएम विनोद असवाल, एचआर ग्रुप के हेड संजय जैन के अलावे हड़ताल कर रहे बिजली कर्मी थे. आठ बजे से शुरू यह बैठक लगभग नौ बजे खत्म हुई. दस दिनों से चले आ रही इस हड़ताल के कारण पूरी बिजली की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी थी. इस गरमी में बिजली नहीं रहने से शहरवासी बहुत ही परेशान हो गये थे. हड़ताल खत्म होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी.