13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन: घोटाले के सामने आते ही घोष दा ने अपने घर से सीसीटीवी हटा दिया, घोष दा के घर के बगल में ही दो महबूबा

भागलपुर : जब लोगों को गलत रास्तों से जल्दी और ज्यादा पैसा आ जाये तो उसके कदम भी भटकते हैं. सृजन से संबंधित बड़े घोटाले में शामिल कई लोगों की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. सृजन से करोड़ों रुपये लेने वाले विपिन शर्मा, डीएम का स्टेनो प्रेम या फिर घोटाले के मास्टरमाइंड और मनोरमा […]

भागलपुर : जब लोगों को गलत रास्तों से जल्दी और ज्यादा पैसा आ जाये तो उसके कदम भी भटकते हैं. सृजन से संबंधित बड़े घोटाले में शामिल कई लोगों की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. सृजन से करोड़ों रुपये लेने वाले विपिन शर्मा, डीएम का स्टेनो प्रेम या फिर घोटाले के मास्टरमाइंड और मनोरमा देवी के बहुत करीबी पीके घोष. इन सभी में एक कॉमन बात यह है कि इन सभी की कई महबूबा थीं. पीके घोष की बात करें तो भीखनपुर में उनके घर के पास ही उनकी दो महबूबा रहती है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी दोनों महबूबा शादीशुदा हैं. घोष दा घर से निकलने पर सबसे ज्यादा समय उन दोनों को ही देते थे. घोष दा ने अपनी महबूबा को कभी निराश नहीं होने दिया. सृजन के पैसे से उन्हें भी ऐश कराया. उनके घरों में महंगे सामान मंगवा कर दिये. यहां तक कहा जा रहा है कि घोटाले के उजागर होने के बाद घोष दा अपनी महबूबा के घर कुछ दिन तक रहे.
सीसीटीवी तुरंत हटवाया. पीके घोष के पास सृजन से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. घोटाला सामने आते ही घोष दा ने पहला काम घर से सीसीटीवी हटवाया. सीसीटीवी हटाने का कारण बताया जा रहा है कि वह अपने घर से सृजन से जुड़े दस्तावेज हटाने को लेकर ही सीसीटीवी हटाया. रातोंरात पीके घोष ने अपने घर से सभी दस्तावेज हटा दिये. यह भी कहा जा रहा है कि उनके साथ रहने वाले एक लड़के के पास अभी भी सारा दस्तावेज है. उस लड़के की तरफ किसी का ध्यान नहीं है, लेकिन उससे कई राज पता किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें