जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार स्थित एक दारोगा के घर लगभग आठ-दस रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी. दारोगा उपेंद्र शर्मा सीतामढ़ी जिले में पदस्थापित हैं. घर में उनका पुत्र अमित शर्मा रहता है. मंगलवार को वह भी किसी आयोजन मे शरीक होने गया था. बुधवार की रात करीब साढ़ आठ बजे घर लौटा तो देखा कि घर मे चोरी हो चुकी है.
चोर छत के रास्ते घर घुसे और आठ-दस लाख के जेवरात, लैपटाॅप व नकदी ले गये. दारोगा का पुत्र जब घर पहुंचा तो देखा की लैपटाॅप गायब है. इसके बाद वह छत पर कमरे में गया, तो वहां भी सारे सामान बिखरे थे. चोरों ने छत के सबसे ऊपर के हिस्से के दरवाजे को तोड़कर घर मे प्रवेश किया था. दारोगा के पुत्र ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद जगदीशपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की. दारोगा के पुत्र ने गांव के ही कुछ लोगों पर चोरी करने का संदेह प्रकट किया है. पुलिस छानबीन कर रही है. देर रात प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी चल रही थी.