पाठा बलि का प्रसाद खाने आये थे रिश्तेदार
Advertisement
महादलित के घर लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
पाठा बलि का प्रसाद खाने आये थे रिश्तेदार पत्नी पिंकी देवी व बेटी बाल-बाल बची करीब पांच लाख की संपत्ति राख नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली नयाटोला के महादलित संतोष रजक के घर में गैस सिलिंडर आग लग गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया तब तक आग पूरी […]
पत्नी पिंकी देवी व बेटी बाल-बाल बची
करीब पांच लाख की संपत्ति राख
नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली नयाटोला के महादलित संतोष रजक के घर में गैस सिलिंडर आग लग गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी. घर के सभी सामान जलकर राख हो गया. आग की चपेट में आने से संतोष की पत्नी पिंकी देवी समेत उसकी एकलौती बेटी समेत 22 रिश्तेदार बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना पर स्थानीय वार्ड छह के पार्षद पंकज दास मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. पीड़ित संतोष ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे विषहरी स्थान से पाठा की बली देकर घर लौटे थे. करीब 22 खास रिश्तेदार मेला देखने पहुंचे थे.
सभी घर में बैठे थे.पत्नी पिंकी देवी बली का प्रसाद बनाने के लिए गैस जलायी. गैस के जलाते ही सिलिंडर में आग लग गयी, सभी घर से बाहर भागे. आग इतनी भयावह हो गयी कि बुझाने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटायी. आग में घर का सारा सामान फ्रिज, चार मोबाइल फोन, टीवी, बक्से में रखे 25 हजार रुपये और 70 हजार के स्वर्ण आभूषण, बच्चों का नया कपड़ा राख हो गया. करीब एक घंटे के बाद स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग को बुझाया गया. संतोष की पत्नी ने बताया कि माता विषहरी ने सारे परिवार वालों की जान बचा ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement