9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शान से फहराया तिरंगा झंडा

सवतंत्रता दिवस. जगह-जगह मनाया गया आजादी का जश्न भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस पर कहलगांव में सरकारी व गैर सरकारी जगहों पर आजादी का जश्न मनाया गया. राष्ट्रीय झंडा फहराया गया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये. कहलगांव : कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा ने शारदा पाठशाला मैदान पर झंडा फहराया और परेड की सलामी […]

सवतंत्रता दिवस. जगह-जगह मनाया गया आजादी का जश्न

भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस पर कहलगांव में सरकारी व गैर सरकारी जगहों पर आजादी का जश्न मनाया गया. राष्ट्रीय झंडा फहराया गया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये.
कहलगांव : कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा ने शारदा पाठशाला मैदान पर झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. इस मैदान पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बनाये गये पंडाल के कारण अनुमंडलस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो सका. एसएसवी कॉलेज, बीपी वर्मा इंटर कॉलेज, शारदा पाठशाला, गणपत सिंह उच्च विद्यालय सरसहाय बलिका उच्च विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, गुरुकृपा एकेडमी सहित सभी विद्यालयों में प्रधानों ने झंडोत्तोलन किया एवं कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
एनटीपीसी के बाबा भीमराव अांबेदकर स्टेडियम में परियोजना के महाप्रबंधक राकेश सैमुअल ने तिरंगा फहराया. परियोजना स्थित संत जोसेफ स्कूल, डीएवी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, विद्या भवन व बाल भवन के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. वहीं सीआइएसएफ यूनिट में कमांडेंट ने तथा इंटक ने अपने कार्यालय में झंडा फहराया. शाम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोटस वैली एकेडमी के संस्थापक संजय कुमार, एमडी विक्रांत पांडेय तथा प्रधानाध्यापिका सुश्री शालिनी के निर्देशन में बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
पीरपैंती . प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख रश्मि कुमारी ने झंडा फहराया. मौके पर विधायक रामविलास पासवान, सीओ, जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे. अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय पर इंस्पेक्टर कुणाल आंनद चक्रवर्ती, पीरपैंती थाना में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, इशीपुर थाना पर थानाध्यक्ष भूपेंद्र नारायण सिंह, बाखरपुर ओपी में प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, एकचारी थाना में प्रभारी वरुण कुमार, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, भाजपा दक्षिण मंडलाध्यक्ष शिवबालक तिवारी ने शेरमारी कार्यालय में, उत्तर मंडल अध्यक्ष सितांशु कुमार ने पीरपैंती बाजार स्थित कार्यालय में, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने सुंदरपुर स्थित पार्टी कार्यालय में, राजद प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमन ने पार्टी कार्यालय में पर झंडा फहराया.
गौथल्स पब्लिक स्कूल में निदेशक डॉ एके सिंह, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में प्राचार्या डॉ प्रतिमा सिंह ने झंडा फहराया. संत जानकी दास विद्या मंदिर में प्राचार्य ब्रजेश कुमार ने, बाराहाट में राजद नेता जहांगीर ने कीर्तनिया पंचायत भवन में मुखिया संघ की अध्यक्ष शिवकुमारी देवी के अलावा मुखिया मुकेश यादव, पवन यादव, मीना भारती, संजय साह, मो शाहवाज,शांति देवी आदि ने भी झंडा फहराया
जगदीशपुर. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रहमत उद्दीन ने, थाना परिसर में थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने, बीआरसी भवन में बीइओ शिवचंद्र यादव, भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार झा, राजद कार्यालय में मो गुलाम शब्बीर, मवि जगदीशपुर तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्रा, मवि दीननगर पुरैनी मे राजकिशोर ठाकुर, मवि हड़वा में डाॅ दिनेश कुमार, मवि गंगटी दाउदबाट में अमित रंजन, मवि सैनो मे शैलेंद्र यादव, मवि जमगांव में सुभाष चंद्र पासवान ने झंडोत्तोलन किया. विभिन्न्न स्कूलों मे
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
जमनी पंचायत में मुखिया मो चांद आलम उर्फ मानू, बलुआचक मे मुखिया मुकेश मंडल, पुरैनी दक्षिणी मे मुश्तकीम अंसारी, सैनो में भैरव यादव, बैजानी मे मो मुश्तकीम सहित अन्य पंचायतों के मुखियाओं ने झंडोत्तोलन किया.
शाहकुंड. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रीना कुमारी, थाना में थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, सजौर थाना में थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रोजेक्ट विद्यालय में प्रधानाध्यापक निरंजन राम, बचपन प्ले स्कूल में संस्थापक डॉ कलीमुर्रहमान, सनसाइन एकेडमी में संस्थापक नसीरउद्दीन, कसबा खेरही पंचायत में मुखिया प्रभा देवी, खुलनी में लक्ष्मी देवी अग्रवाल, पैरडोमिनियामाल में हरिदनंदन मंडल, जगरिया में अंजना देवी, जिला परिषद भवन में जिप अध्यक्ष अनंत कुमार, कांग्रेस कार्यालय में मुनीरउद्दीन, जदयू में बिनू बिहारी सिंह, भाजपा कार्यालय में भाजपा अध्यक्ष गोपाल सिंह ने झंडोत्तोलन किया. ब्राइट ऑन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में निदेशक शशिकांत मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया.
सुलतानगंज. उर्दू मध्य विद्यालय दिलगौरी में एक भी शिक्षक नहीं रहने के कारण यहां झंडोत्तोलन नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें