10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला कल्याण पदाधिकारी नाजिर व चालक गिरफ्तार

सृजन का फर्जीवाड़ा. समाहरणालय के कर्मियों से घंटों हुई पूछताछ भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड और बैंकों की मिलीभगत से सरकारी राशि की फर्जीवाड़े की कलई खुलती ही जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई(इओयू) की टीम ने सोमवार की सुबह एसएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में खंजरपुर स्थित श्याम टावर में जिला […]

सृजन का फर्जीवाड़ा. समाहरणालय के कर्मियों से घंटों हुई पूछताछ

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड और बैंकों की मिलीभगत से सरकारी राशि की फर्जीवाड़े की कलई खुलती ही जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई(इओयू) की टीम ने सोमवार की सुबह एसएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में खंजरपुर स्थित श्याम टावर में जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार के आवास पर छापेमारी की. टीम को वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले. टीम को जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा खरीदे गये आभूषणों की रसीद भी हाथ लगी है.एसएसपी के निर्देश पर एक टीम द्वारा अरुण कुमार के पटना के श्रीकृष्णपुरी स्थित भगवान कुंज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 205 में छापेमारी की जा रही है.
अगर वहां कल्याण पदाधिकारी की पत्नी इंदू देवी पकड़ी गयीं, तो उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा. एसएसपी मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार व कल्याण विभाग के नाजिर महेश मंडल से गहन पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मनोरमा देवी की गाड़ी का चालक विनोद भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. विनोद ही प्रशासन का चेक मनोरमा देवी तक पहुंचाता था. दूसरी ओर समाहरणालय में प्राय: सभी कर्मचारियों से इओयू की टीम ने घंटों पूछताछ की और कागजात की जांच की.
जिला कल्याण पदाधिकारी…
2016-17 में कल्याण विभाग की छह करोड़ की राशि बरारी की पीएनबी शाखा में गयी थी. बाद में यह राशि बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर करा दी गयी थी. एसएसपी ने बताया कि कल्याण पदाधिकारी की पत्नी को सृजन के द्वारा 10 लाख रुपये का चेक बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर किया गया था. उसके बाद करोड़ों रुपये का खेल चला. उन्होंने यह भी बताया कि कल्याण विभाग के नाजिर महेश मंडल के खिलाफ सूबत मिलने पर उसके जगदीशपुर के पिस्ता गांव स्थित मकान में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया.
उसके घर से 10 वाहनों के कागजात मिले जिसे जब्त कर लिया गया है. इन वाहनों में ट्रक, इनोवा, सुमो गोल्ड, टवेरा आदि गाड़ियां शामिल हैं. उसके पास से कई चेक भी मिले हैं जिस पर सृजन के पदधारकों के साइन हैं. उसने भी इस फर्जीवाड़े से अकूत संपत्ति हासिल की है.
नाजिर महेश को डायलिसिस के लिए ले जाया गया
नाजिर महेश मंडल को पकड़ कर एसएसपी के आवास पर रखा गया था. दोपहर बाद उसके परिजनों ने वरीय पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि उसका डायलिसिस होता है. एसएसपी आवास पर उसकी पत्नी, बेटी और उसके परिजनों ने बताया कि उसकी किडनी में प्रॉब्लम आ गया है. इसके बाद उसे पुलिस सुरक्षा में लाजपत पार्क के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसका डायलिसिस कराया गया.
प्रिया व अमित की हर हाल में होगी गिरफ्तारी
प्रेस वार्ता में एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि सृजन की सचिव प्रिया कुमार और अमित कुमार की हर हाल में गिरफ्तारी होगी. उनके बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस जद में जो भी आयेगा, उनसे पूछताछ की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कोई इस गलतफहमी में न रहे कि वह बच सकता है. सब पर नजर रखी जा रही है. एसएसपी ने पीसी से पहले प्रिया कुमार की फोटो उपलब्ध करवायी. एसएसपी आवास पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर सहित कई पदाधिकारी थे.
हर दिन 10 लाख के गहने खरीदती थी इंदू
जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार की पत्नी की हनक इतनी थी कि वह हर दिन 10 लाख रुपये की ज्वेलरी खरीदती थी. जिस समय उनके आवास में छापेमारी की गयी, उस समय वह वहां मौजूद नहीं थी. उनका जो फोटो है उसमें वह कम से कम एक करोड़ से अधिक की गहने शरीर पर पहनी हुईं हैं.
संपत्ति होगी जब्त
सृजन और सरकारी योजना के पैसे से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करनेवाले इन रसूखदारों की संपत्ति हर हाल में जब्त होगी. एसएसपी ने कहा कि इस मामले में नाम आनेवाले की संपत्ति जब्त की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में हजारों नाम होंगे. 20 लाेगों की सूची भी तैयार है. पहले चरण का काम पूरा हो गया है. अब दूसरे चरण का काम शुरू होगा. वहीं नौ कांडाें की जांच के लिए तीन आइओ बनाये गये हैं. इसके अलावा इस टीम में तीन डीएसपी रैंक के अधिकारी, दो इंस्पेक्टर जो थानों में नियुक्त नहीं हैं उन्हें लगाया गया है. एसएसपी ने बताया कि जिन लोगों ने सृजन से लोन लिया है, उनके स्टेटस के बारे में पता लगाया जा रहा है. लोन लेनेवालाें को भी नोटिस भेजा जायेगा. सृजन के अब तक 10 खाते मिले हैं. इन सभी खातों को सील कर दिया गया है.
जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार ने विभाग का छह करोड़ पीएनबी से बीओबी में कराया था ट्रांसफर
नाजिर महेश मंडल को डायलिसिस के लिए ले जाती पुलिस.
कल्याण पदाधिकारी की पत्नी के खाते में सृजन के खाते से करोड़ों रुपये हुए ट्रांसफर
श्याम टावर में एसएसपी व इओयू की टीम ने की छापेमारी, कई दस्तावेज व जेवरात बरामद
पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित भगवान कुंज अपार्टमेंट का 205 नंबर फ्लैट कल्याण पदाधिकारी का
पत्नी गयी पटना, पत्नी के पकड़ाने पर उनकी भी गिरफ्तारी
हर दिन 10 लाख के गहने खरीदती थी अरुण की पत्नी, पटना में 55 लाख की दुकान भी
नाजिर की तबीयत बिगड़ी, डायलिसिस के लिए नर्सिंग होम में भरती कराया गया
कल्याण विभाग का नाजिर दर्जन भर गाड़ियों व आलीशान बंगले का मालिक निकला
फर्स्ट मॉल एंड होटल में नहीं लगा किसी का पैसा : जीटीएम ग्रुप ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि उनके द्वारा भागलपुर में बनाये जा रहे ‘फर्स्ट माॅल एंड होटल’ में ‘सृजन’ या किसी अन्य की कोई हिस्सेदारी व भागीदारी नहीं है. यह जीटीएम की प्राइवेट प्राॅपर्टी है और इसमें किसी राजनीतिक पार्टी या राजनेता का भी न तो कोई पैसा लगा है और न ही कोई हिस्सेदारी है. याद रहे कि दो दिन पहले प्रभात खबर में पटना डेटलाइन से बिना किसी का नाम लिये एक खबर छपी थी, जिसमें कहा गया था कि मॉल भागलपुर के
फर्स्ट मॉल एंड…
रहनेवाले झारखंड के एक सांसद का है और इसमें सृजन से फंडिंग हुई है. इस संबंध में प्रभात खबर ने सोमवार को स्पष्टीकरण छाप दिया है. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारा मकसद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की छवि खराब करने का कतई नहीं था. हमें इसके लिये खेद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें