Advertisement
अपराधी इम्तियाज गिरफ्तार, रहमत पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकला
भागलपुर : फेकू मियां का कुख्यात बेटा इम्तियाज पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. इम्तियाज को बबरगंज पुलिस ने मुगलपुरा कव्वाली मैदान से गिरफ्तार किया. मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि इम्तियाज और रहमत मैदान में मौजूद है. पुलिस वहां पहुंची और इम्तियाज को गिरफ्त में ले लिया. उसके साथ वहां मौजूद […]
भागलपुर : फेकू मियां का कुख्यात बेटा इम्तियाज पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. इम्तियाज को बबरगंज पुलिस ने मुगलपुरा कव्वाली मैदान से गिरफ्तार किया. मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि इम्तियाज और रहमत मैदान में मौजूद है. पुलिस वहां पहुंची और इम्तियाज को गिरफ्त में ले लिया. उसके साथ वहां मौजूद रहमत मियां ने पुलिस को देखते ही उन पर फायरिंग की और वहां से भाग निकला.
भागते हुए उसने पुलिस को इम्तियाज को छोड़ देने की धमकी भी दी. बबरगंज थानाध्यक्ष उत्तम कुमार, एसआइ रमेश चंद्र और एएसआइ राधेश्याम सिंह की टीम ने इम्तियाज को धर दबोचा. उसे लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.
इनायतुल्ला के भतीजों पर चलायी थी गोली : फेकू मियां के बेटों इम्तियाज और टिंकू मियां ने इनायतुल्ला अंसारी के भतीजों वलीउल्लाह उर्फ टिंकू मियां और वसीउल्लाह उर्फ रिंकू पर फायरिंग की थी. घटना पिछले साल दो दिसंबर की है. वलीउल्लाह और वसीउल्लाह ने उन दाेनों पर आरोप लगाये थे. उसके बाद से दोनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. भागलपुर से गयी पुलिस की टीम ने टिंकू मियां और इम्तियाज को कोलकाता के मटियाब्रुज से गिरफ्तार कर लिया. दोनों को वहीं के कोर्ट में पेश किया गया. वहां की कोर्ट ने उन्हें इस शर्त पर छोड़ा कि वे भागलपुर कोर्ट में उपस्थित होंगे. उन दोनों ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना की और यहां के कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement