कहलगांव : कहलगांव के थानाध्यक्ष वैदिक पाठक, अनुमंडल अस्पताल के डॉ संजय सिंह और प्रभात खबर के संयुक्त प्रयास से नाथनगर निवासी श्याम साह को उनके बेटी-दामाद अपने घर नवगछिया ले गये. श्याम साह की हालत के बारे में नवगछिया में उनके परिवार को थाना अध्यक्ष ने सोमवार को पहुंचा दी थी. उनकी बेटी किरण देवी व दामाद चमकलाल साह देर रात कहलगांव थाना पहुंचे. उन्होंने रोते हुए कहा कि ऐसी गलती फिर कभी नहीं होगी. अब बाबू जी को प्यार से रखूंगा.
Advertisement
पिता को अस्पताल से ले गये बेटी-दामाद
कहलगांव : कहलगांव के थानाध्यक्ष वैदिक पाठक, अनुमंडल अस्पताल के डॉ संजय सिंह और प्रभात खबर के संयुक्त प्रयास से नाथनगर निवासी श्याम साह को उनके बेटी-दामाद अपने घर नवगछिया ले गये. श्याम साह की हालत के बारे में नवगछिया में उनके परिवार को थाना अध्यक्ष ने सोमवार को पहुंचा दी थी. उनकी बेटी किरण […]
बता दें कि नाथनगर निवासी 85 वर्षीय श्याम साह ने अपनी संपत्ति बेटी-दामाद को दे दी थी. दोनों ने उनकी जीवन भर सेवा करने का वादा किया था. लेकिन, एक दिन बेटी-दामाद ने उन्हें धक्के मार कर घर से बाहर कर दिया. तब से श्याम साह दर-दर भटक रहे थे. गत रविवार की शाम भूख से विलखते श्याम साह कहलगांव स्थित गंगा तट पर गश खा कर गिर गये. प्रभात खबर की सूचना पर कहलगांव पुलिस ने श्याम साह को अस्पताल पहुंचाया. स्थिति में सुधार आने पर पुलिस ने
नवगछिया में रह रहे उनके बेटी-दामाद को देर रात खबर भिजवायी. श्याम साह डॉ संजय सिंह व थाना अध्यक्ष वैदिक पाठक के अनुरोध पर बेटी-दामाद के साथ जाने को तैयार हुए. इधर मंगलवार को खबर पढ़ते ही कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा भी सुबह से ही श्याम साह की कुशलता की खबर उनके बेटी-दामाद को फोन कर लेते रहे. नाती विक्रम साह ने बताया कि नाना जी को नवगछिया के एक अच्छे डॉक्टर से दिखा कर लाया हूं. थोड़े कमजोर हो गये हैं. अब मैं नाना जी की देखभाल खुद करूंगा.
बेटी-दामाद ने कहा, ऐसी गलती फिर कभी नहीं होगी
नाथनगर निवासी श्याम साह को निकाल दिया था घर से, दर-दर की खा रहे थे ठोकर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement