21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में बिजली कटौती उड़ा रही शहरवासियों की नींद

भागलपुर : रोजाना रात में एक ही समय में बिजली की कटौती हो रही है. लाेग यह नहीं समझ रहे हैं कि यह मेंटेनेंस है या फिर कटौती का खेल. मोहद्दीनगर के अजय का आरोप है कि रात 12 बजते ही विक्रमशिला फीडर बंद हो जाता है, जो लगभग एक घंटे बंद रहता है. राेजाना […]

भागलपुर : रोजाना रात में एक ही समय में बिजली की कटौती हो रही है. लाेग यह नहीं समझ रहे हैं कि यह मेंटेनेंस है या फिर कटौती का खेल. मोहद्दीनगर के अजय का आरोप है कि रात 12 बजते ही विक्रमशिला फीडर बंद हो जाता है, जो लगभग एक घंटे बंद रहता है. राेजाना की तरह सोमवार की रात 12 बजे के बाद जब विक्रमशिला फीडर की बिजली कटी, तो अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के मोबाइल नंबर पर फोन कर जानने की कोशिश की गयी. मौजूदा स्विच बोर्ड ऑपरेटर से उन्हें जो जवाब मिला वह चौंकाने वाला रहा. ऑपरेटर ने कहा कि विक्रमशिला चौक पर तार टूट कर गिरा है. उनसे जब पूछा गया कि दक्षिणी शहर में विक्रमशिला चौक कहां है, तो कहा कि शहर में रहते हैं और विक्रमशिला चौक की जानकारी नहीं है. विक्रमशिला चौक दक्षिणी शहर में कहीं नहीं है.

उर्दू बाजार के नजदीक विक्रमशिला कॉलोनी है, जो विक्रमशिला फीडर की आपूर्ति क्षेत्र में नहीं आता है. यही हाल भीखनपुर फीडर का है. इस मामले में फ्रेंचाइजी कंपनी के पीआरओ अंशुमान मिश्रा से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह जानकारी टेक्निकल हेड दीप ऐच से मिल सकती है. उन्हें जब फोन करने की कोशिश की, तो उन्होंने रिसीव नहीं किया.

मंगलवार को दिन भर बिजली रुलाती रही. भीखनपुर की बिजली दिन भर में कई बार कटी. मिरजानहाट व विक्रमशिला फीडर की बिजली कटती रही. विक्रमशिला फीडर को दोपहर तीन से दो घंटे तक काटने का कारण पूछा गया, तो बताया कि मिरजानहाट में काम चल रहा है. खलीफाबाग, नयाबाजार व खनमनचक फीडर की बिजली भी कटती रही है और लोग परेशान हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें