तुलसी ने लिया संकल्प, भतौड़िया और प्रभात खबर के गोलाहू गांव में लगायेंगे सैकड़ों पौधे
Advertisement
जीवन भर याद रहते हैं बचपन में लगाये पौधे : डीआइजी
तुलसी ने लिया संकल्प, भतौड़िया और प्रभात खबर के गोलाहू गांव में लगायेंगे सैकड़ों पौधे भागलपुर : बचपन में लगाये हुए पौधे जीवन भर याद रहते हैं. वो हमारे साथ बढ़ते रहते हैं और हर तरह से लाभ देते हैं. खूब पेड़ लगाइए और आनेवाली पीढ़ी का जीवन आसान कीजिए. उक्त बातें भागलपुर जोन के […]
भागलपुर : बचपन में लगाये हुए पौधे जीवन भर याद रहते हैं. वो हमारे साथ बढ़ते रहते हैं और हर तरह से लाभ देते हैं. खूब पेड़ लगाइए और आनेवाली पीढ़ी का जीवन आसान कीजिए. उक्त बातें भागलपुर जोन के डीआइजी विकास वैभव ने तुलसी सामाजिक संगठन द्वारा उवि गंगा प्रसाद भतौड़िया में आयोजित तुलसी वन महोत्सव-17 कहीं. उन्होंने विद्यालय में मौजूद सैकड़ों बच्चों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि खुले में शौच करने और कचरा फेंकने से भी पर्यावरण दूषित होता है.
इसे भी रोकें. बच्चों की बेहतर शिक्षा पर अभिभावकों को जोर देना चाहिए. महोत्सव में तुलसी संगठन के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया गया कि प्रभात खबर द्वारा गोद लिये गये गांव गोलाहू का प्रवेश द्वार भतौड़िया होगा और जल्द ही सड़क के दोनों किनारे दोनों गांवों को जोड़ते हुए पौधरोपण होगा. तुलसी के अध्यक्ष शंभु शंकर सिंह ने कहा कि भतौड़िया और गोलाहू गांव में हम लोग जल्दी ही हजारों पौधे लगायेंगे. उन्होंने बताया कि तुलसी संगठन की तरफ से पूरे नाथनगर इलाके में अब तक हजारों पेड़ लगाये जा चुके हैं.
बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण
इस मौके पर डीआइजी ने स्कूल के कुछ होनहार बच्चों को पुरस्कार में पुस्तकें भी प्रदान की. किसानों के बीच फलदार व इमारती पौधे वितरित किये गये. डीआइजी विकास वैभव और अन्य अतिथियों ने स्कूल प्रांगण में पौधरोपण भी किया. समारोह का संचालन तुलसी के संरक्षक आलोक पाठक ने किया. छात्र राहुल कुमार, चंदा व निशा ने पर्यावरण संरक्षण पर भाषण दिये. इस मौके पर ज्योति पुंज मल्होत्रा , निर्मल शर्मा, मंदार नेचर क्लब के डॉ सुनील अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, ग्रामीण अशोक यादव, महेश मंडल आदि ने भी अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement