21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के कारोबार में छात्रों का किया जा रहा इस्तेमाल

सतर्कता. संवेदनशील थानों की लिस्ट आइजी को सौंपी भागलपुर : शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए चाहे जितनी भी कड़ाई की जा रही हो पर काराेबार हो तो रहा है. जिलों के कई थाना क्षेत्रों से होते हुए शराब दूसरे राज्यों से लायी जा रही हैं. भागलपुर जोनल आइजी द्वारा एसपी से रिपोर्ट […]

सतर्कता. संवेदनशील थानों की लिस्ट आइजी को सौंपी

भागलपुर : शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए चाहे जितनी भी कड़ाई की जा रही हो पर काराेबार हो तो रहा है. जिलों के कई थाना क्षेत्रों से होते हुए शराब दूसरे राज्यों से लायी जा रही हैं. भागलपुर जोनल आइजी द्वारा एसपी से रिपोर्ट मांगी गयी है जिसमें पूछा गया है कि उनके जिलों में शराब की तस्करी हो रही है या नहीं. अगर हो रही है तो शराब कैसे लायी जा रही. उनका तरीका क्या है. उन्होंने संवेदनशील थानों की लिस्ट भी मांगी थी. भागलपुर, बांका और नवगछिया से आइजी रिपोर्ट को रिपोर्ट भेजी गयी है जिसमें माना गया है कि शराब की तस्करी हो रही है. तीनों जिलों से संवेदनशील थानाें की लिस्ट भी भेजी गयी है जहां से होकर दूसरे राज्यों से शराब लायी जा रही.
महिला और छात्रों का हो रहा इस्तेमाल
भागलपुर एसएसपी ने रिपोर्ट भेजी है उसमें कहा गया है कि शराब तस्करों द्वारा इस कारोबार में महिलाओं, मजदूर श्रेणी के लोग और छात्रों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें यह भी कहा गया है कि इस अवैध कारोबार में शामिल अपराधियों द्वारा दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों का प्रयोग किया जा रहा. शराब माफिया द्वारा छात्रों के इस्तेमाल किये जाने की खबर प्रभात खबर में इस साल 11 जनवरी को ही प्रकाशित की जा चुकी है. इसमें बताया गया था कि किस तरह कुछ पैसों का लोभ देकर शराब माफिया स्कूली बच्चों का इस्तेमाल इसमें कर रहे.
भागलपुर के एसएसपी, नवगछिया और बांका के एसपी ने आइजी को भेजी थानों की लिस्ट
भागलपुर एसएसपी की भेजी गयी रिपोर्ट में इस कारोबार में महिलाओं, मजदूरों और छात्रों के इस्तेमाल की बात कही गयी है
प्रभात खबर में इस साल 11 जनवरी को खबर छपी थी जिसमें बताया गया था कि शराब माफिया स्कूली छात्रों का इस्तेमाल कर रहे
बांका और नवगछिया से आयी रिपोर्ट में भी कहा गया है कि शराब की तस्करी की जा रही है
भागलपुर
मिर्जाचौकी-पीरपैंती मार्ग – पीरपैंती थाना
गोड्डा – बाराहाट मार्ग – ईशीपुर बाराहाट थाना
बांका-सन्हौला मार्ग – सन्हौला थाना
हरवारा-सन्हौला मार्ग – सन्हौला थाना
दिग्घी-सनोखर मार्ग – सनोखर थाना
हनवारा-सनोखर मार्ग – सनोखर थाना
हनवारा-अमडंडा मार्ग – अमडंडा ओपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें