पुलिस-पब्लिक संवाद का आयोजन
Advertisement
नवगछिया में छाया रहा सेंधमारी का मामला
पुलिस-पब्लिक संवाद का आयोजन नवगछिया : थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें गृह वेधन का मामला छाया रहा. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनीष सिंह ने कहा कि राजेंद्र कॉलोनी में किसी को इंदिरा आवास […]
नवगछिया : थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें गृह वेधन का मामला छाया रहा. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनीष सिंह ने कहा कि राजेंद्र कॉलोनी में किसी को इंदिरा आवास या बीपीएल की जरूरत नहीं है. यहां की सबसे बड़ी समस्या गृह वेधन की है. लोग भय के माहौल में जी रहे हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि घर किराये पर लगाने से पहले किरायेदारों का सत्यापन जरूर करायें. किरायेदारों का पहचान पत्र व मोबाइल नंबर अवश्य रखें. किरायेदारों के सत्यापन के लिए नवगछिया थाना की मदद ले सकते हैं.
वार्ड पांच में बनी पुलिस चौकी : उन्होंने बताया कि गृह वेधन की समस्या से निबटने के लिए कॉलोनी के वार्ड नंबर 05 स्थित सामुदायिक भवन में पुलिस चौकी बनायी गयी है, जहां रात में चार पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे. इनके मोबाइल नंबर हैं- राम कृष्ण यादव 887744 1748, अरविंद सिंह 95344003133, सुनील मंडल 7549007521, अरदीप यादव 957083778. थानाध्यक्ष ने भी अपना मोबाइल नंबर दिया. गोष्ठी में डॉ मुकेश कुमार, वार्ड प्रतिनिधि मनीष सिंह, सुनील सिंह, घनश्याम प्रसाद, फाइटर जेम्स, आलोक सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement