14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महीने में 24 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

भागलपुर रेंज डीआइजी के पद पर दो मई को योगदान देने के बाद दो अगस्त तक डीआइजी से मिलने तीनों जिलों के 2222 लोग पहुंचे मिलने वालों की बात सुनी गयी और उनकी परेशानी को दूर भी किया गया डीआइजी के पास शिकायत मिलने पर तीनों जिलों के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी भागलपुर […]

भागलपुर रेंज डीआइजी के पद पर दो मई को योगदान देने के बाद दो अगस्त तक डीआइजी से मिलने तीनों जिलों के 2222 लोग पहुंचे

मिलने वालों की बात सुनी गयी और उनकी परेशानी को दूर भी किया गया
डीआइजी के पास शिकायत मिलने पर तीनों जिलों के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी
भागलपुर : पुलिस सेवा में आने का मतलब ही जनता की सेवा करना होता है. उनकी परेशानियों और शिकायतों का हल निकालना होता है. गलत करने वाला चाहे कोई भी हो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अवैध कार्यों में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी उसी तरह की साेच रखना और कार्रवाई करना जैसे आम लोगों के साथ की जाती है. ऐसी कार्यशैली का उदाहरण पेश किया भागलपुर रेंज डीआइजी विकास वैभव ने. दो मई को पद पर योगदान देने के बाद तीन महीने में रेंज के तीन जिलों के 2222 लोग अपनी परेशानी लेकर डीआइजी से मिलने पहुंचे. उनमें से जांच में भेजे गये आवेदन की रिपोर्ट भी उन्हें वापस भेजी गयी है
जिसकी संख्या 482 है. न सिर्फ लोगों की बात सुनी गयी और उनकी परेशानी को दूर किया बल्कि उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जिन्होंने लोगों को परेशान किया या फिर जो अवैध कार्यों में सम्मिलित पाये गये. अब मुंगेर रेंज का भी प्रभार विकास वैभव को मिल गया है. उम्मीद है कि उस रेंज के छह जिलों में भी लोगों की परेशानी दूर होगी.
थानाध्यक्ष से लेकर सिपाही निलंबित किये गये
लोगों से शिकायत मिलने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने में डीआइजी देरी नहीं करते. दो मई से दो अगस्त के बीच उन्होंने तीनों जिलों के वैसे 24 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जिनकी शिकायत मिली. थानाध्यक्ष से लेकर सिपाही तक सस्पेंड किये गये. अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों को बरखास्त करने की बात भी उन्होंने कही है. संदेश साफ है, किसी भी हाल में गलत करने वालों को नहीं बख्सा जायेगा.
लोगों से शिकायत मिलने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने में डीआइजी देरी नहीं करते. दो मई से दो अगस्त के बीच उन्होंने तीनों जिलों के वैसे 24 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जिनकी शिकायत मिली. थानाध्यक्ष से लेकर सिपाही तक सस्पेंड किये गये. अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों को बरखास्त करने की बात भी उन्होंने कही है. संदेश साफ है, किसी भी हाल में गलत करने वालों को नहीं बख्सा जायेगा.
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
भागलपुर जिला बल
एसआइ राजेश कुमार, एसआइ नीरज तिवारी, एसआइ विकास कुमार, एसआइ हारूण मुस्ताक, एसआइ रीता कुमारी, एसआइ निर्मल कुमार, एसआइ गजेंद्र सिंह, एएसआइ मुकेश कुमार सिंह, एएसआइ वीरेंद्र कुमार सिंह, एएसआइ राजाराम सिंह, एएसआइ सुरेश प्रसाद, सिपाही पुरुषोत्तम कुमार, महिला सिपाही रंचु कुमारी, प्रशिक्षु सिपाही पवन कुमार, सिपाही दीपक कुमार, सिपाही रूपेश कुमार, सिपाही मो रज्जाक, सिपाही रंजीत कुमार, पीटीसी कुंदन कुमार और पीटीसी गोम प्रकाश साह.
नवगछिया जिला बल
एसआइ ओम प्रकाश दुबे, एसआइ मिथिलेश पासवान और एसआइ राजेश शरण.
बांका जिला : इंस्पेक्टर महबूब आलम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें