परेशानी. पदाधिकारियों व विधायक ने लिया हालात का जायजा
Advertisement
रानी दियारा में भीषण कटाव गांव खाली करने का निर्देश
परेशानी. पदाधिकारियों व विधायक ने लिया हालात का जायजा कहलगांव की किशनदासपुर पंचायत के रानी दियारा में भीषण कटाव जारी है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को गांव खाली करने का निर्देश दिया है. कहलगांव : सरकारी आंकड़ों के अनुसार रानी दियारा के 23 घर कटाव की चपेट में आकर जलमग्न हो चुके हैं. […]
कहलगांव की किशनदासपुर पंचायत के रानी दियारा में भीषण कटाव जारी है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को गांव खाली करने का निर्देश दिया है.
कहलगांव : सरकारी आंकड़ों के अनुसार रानी दियारा के 23 घर कटाव की चपेट में आकर जलमग्न हो चुके हैं. कटाव पीड़ित तो पहले ही अपने घरों के सामान खाली कर अपने परिचितों व अनय जगह रहने चले गये हैं. शेष बचे परिवारों को भी गांव खाली करने को कह दिया गया है.
बीडीओ सीओ ने हालात का लिया जायजा : गुरुवार को कहलगांव के बीडीओ रज्जनलाल निगम व सीओ राधामोहन सिंह ने गांव जाकर हालात का जायजा लिया. उन्हांेने लोगों को शीघ्र घरों से सामान निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का निर्देश दिया. साथ ही आपात स्थिति पैदा होने पर शिविर के लिए जगह भी चिह्नित की गयी.
कटाव पीड़ितों से मिले विधायक : पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान भी पदाधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ही रानी दियारा पहुंचे. उन्होंने कटाव पीड़ितों से बात की. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष के विधायक के क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. कटाव निरोधी कार्य के लिए स्वीकृत साढ़े चार करोड़ रुपये का कोई काम नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने बीडीओ-सीओ से कटाव वाले क्षेत्र में जेनरेटर लगाने तथा घर खाली कर रहे ग्रामीणों के सामान ढोने के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था कराने काे कहा. विधायक ने डीएम से भी फोन पर बात कर गृहविहीन हुए लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था करने का अनुरोध किया.
पीरपैंती अंचल के शिविर में रहेंगे ंकटाव पीड़ित : कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा ने डीएम को पत्र लिखकर कहलगांव के बाढ़ राहत शिविर के बदले कहलगांव के बाढ़ पीड़ितों के लिए पीरपैंती के राहत शिविर का चयन किये जाने की सूचना दी है. एसडीओ के अनुसार कहलगांव के चयनित बाढ़ राहत शिविर रानी दियारा के ग्रामीणों के लिए काफी दूर लगभग आठ किलोमीटर है. वहीं पीरपैंती का राहत शिविर मध्य विद्यालय रानी दियारा महज एक किलोमीटर दूर है. इसलिए रानी दियारा के कटाव पीड़ितों के लिए उच्च विद्यालय अंतीचक शिविर के बदले मध्यविद्यालय रानी दियारा में ही संचालित करने की अनुमति मांगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement