तकनीकी बिड खुला,आज खोला जायेगा फाइनांसियल बिड
Advertisement
एजेंसी की चयन प्रक्रिया शुरू, आज होगा निर्णय
तकनीकी बिड खुला,आज खोला जायेगा फाइनांसियल बिड चयन प्रक्रिया में नगर आयुक्त नहीं आये,बैठक में भेजा नगर प्रबंधक को भागलपुर : बुधवार को निगम कार्यालय में मेयर सीमा साहा की अध्यक्षता में सफाई एजेंसी के चयन को लेकर छह कंपनी के टेंडर को खोला गया. बैठक में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, नगर प्रबंधक विनय कुमार […]
चयन प्रक्रिया में नगर आयुक्त नहीं आये,बैठक में भेजा नगर प्रबंधक को
भागलपुर : बुधवार को निगम कार्यालय में मेयर सीमा साहा की अध्यक्षता में सफाई एजेंसी के चयन को लेकर छह कंपनी के टेंडर को खोला गया. बैठक में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव सहित क्रय समिति के कई सदस्य शामिल हुए. एजेंसी के चयन प्रक्रिया में नगर आयुक्त शामिल नहीं हो सके. कारण स्मार्ट सिटी को लेकर बैठक हो रही थी. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने अपने जगह नगर प्रबंधक को बैठक में भेजा. बैठक में सफाई एजेंसी का टेंडर लेने के लिए छह एजेंसी ने टेंडर डाला था. इस टेंडर को खोला गया. चुकि बैठक तीन बजे के करीब शुरू हुआ.
डिप्टी मेयर ने बताया कि टेंडर के तकनीकी बिड को खोला गया. गुरुवार को फाइनांसियल बिड को खोला जायेगा. देर शाम तक बैठक हुई. फाइनासिंयल बिड के लिए नगर आयुक्त से बात होनी थी. लेकिन कार्य में व्यस्त होने के कारण वो फाइल नहीं देख पाये,जिससे गुरुवार को एजेंसी की प्रक्रिया पर मुहर लग जायेगी. बैठक में निगम के महेश प्रसाद साह,वार्ड पार्षद सुनीता देवी, प्रमोद लाल,फरीदा आफरीन,अंजुम शाहीन, कुमारी कल्पना और फरहाना शामिल थी.
नहीं हो पायी क्रय समिति की बैठक
बुधवार को सफाई एजेंसी के चयन प्रक्रिया के साथ क्रय समिति की बैठक होनी वाली थी. 12 बजे के पहले मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा भी आ गये थे. क्रय समिति की कई पार्षद भी पहुंच गये थे. मेयर से पूछा गया तो बताया गया कि 12 बजे से बैठक है. लेकिन क्रय समिति की बैठक नहीं थी, सिर्फ सफाई एजेंसी के चयन को लेकर बैठक थी. अब क्रय समिति की बैठक नये नगर आयुक्त के आने के बाद होगी. अब क्रय समिति की बैठक नहीं होने के कारण सफाई के छोटे-छोटे उपकरण,लाइट आदि के क्रय नहीं हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement