14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांस लदा ट्रक पलटा, हंगामा

हादसा. मुजफ्फरपुर से कोलकाता भेजा जा रहा था नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर चकमैदा ढाल के पास शनिवार को मांस से लदा एक ट्रक पलट गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने बीफ होने के संदेह में जम कर हंगामा करने लगे. देर रात तक तनाव की स्थिति बनी रही. सूचना मिलते ही नवगछिया […]

हादसा. मुजफ्फरपुर से कोलकाता भेजा जा रहा था

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर चकमैदा ढाल के पास शनिवार को मांस से लदा एक ट्रक पलट गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने बीफ होने के संदेह में जम कर हंगामा करने लगे. देर रात तक तनाव की स्थिति बनी रही.

सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश व एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन तीन थाने की पुलिस के साथ पहुंचे. एसडीओ व एसडीपीओ ने ग्रामीणों को समझा कर शांत किया. इसके बाद लोगों ट्रक को वहां से हटने दिया.

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रहा एक मांस लगा ट्रक चकमैदा ढाबा के पास पलट गया. कुछ देर बाद जब ग्रामीणों को पता चला कि ट्रक में मांस है, तो मौके पर एक के बाद एक ग्रामीण जुटने लगे. कुछ ही देर में अभाविप के अनुज कुमार चौरसिया के नेतृत्व में कई छात्र मौके पर पहुंच गये.

दूसरी तरफ तुलसीपुर निवासी छात्र रालोसपा नेता सज्जन भारद्वाज भी छात्रों के साथ मौके पर पहुंच गये. देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ जुट गयी. सभी ट्रक मालिक और मांस का धंधा करने वाले लोगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. जब मौके पर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे तो छात्र नेता वह समर्थक धरना पर बैठ गये. पांच घंटे तक मौके पर हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

पुलिस की छानबीन में पता चला की ट्रक पर कागजी रूप से मछली का चारा होने की बात कही गयी है. ग्रामीण युवा व छात्रों की मांग पर प्रशासनिक स्तर से मांस का सैंपल लिया गया. एसडीओ ने आश्वासन दिया कि मांस का तीन परीक्षण केंद्रों में जांच करायी जायेगी. ग्रामीणों ने भी मांस का सैंपल लिया. देर रात ग्रामीण व छात्र मांग करने लगे कि मांस को यहीं पर दफना दिया जाये. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के बाद ही इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल मांस के साथ ट्रक को सुरक्षित करना ही पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है. अंत में छात्रों व ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया. इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक स्तर से जांच में आपत्तिजनक परिणाम आने के बाद इस तरह के धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी किये जाने की बात कही गयी. इस पर ग्रामीण युवा छात्र हंगामा समाप्त करने को तैयार हो गये और प्रशासनिक स्तर से ट्रक को घटनास्थल से हटा कर किसी सुरक्षित स्थल पर रखने की कवायद शुरू की गयी. पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी कैंप कर रहे थे. ग्रामीण व छात्र संगठनों के सदस्य भी जमे थे. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा आदि ने भी छात्रों को समझाने का प्रयास किया.

छात्र नेता ने कहा : अभाविप के अनुज कुमार चौरसिया ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई हो.

आपत्तिजनक परिणाम आने पर होगी कार्रवाई : एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि मांस को जांच के लिए भेजा गया है. आपत्तिजनक परिणाम आने पर कार्रवाई होगी. लोग धैर्य व शांति बनाये रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें