21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटाघर फीडर सहित सन्हौला के 150 गांवों में आज बंद रहेगी बिजली

भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी पहले मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटती रही और अब तार बदलने के नाम पर काटना शुरू की है. दिन-दिन भर बिजली बंद रहती है मगर, आधा किमी तार भी नहीं बदला जाता है. शनिवार को घंटाघर फीडर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रखने का फैसला लिया […]

भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी पहले मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटती रही और अब तार बदलने के नाम पर काटना शुरू की है. दिन-दिन भर बिजली बंद रहती है मगर, आधा किमी तार भी नहीं बदला जाता है. शनिवार को घंटाघर फीडर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रखने का फैसला लिया है. घंटाघर फीडर बंद रहने से पटल बाबू, घंटाघर, हनुमाननगर,

सीसी मुखर्जी रोड, आदमपुर से लेकर मानिक सरकार चौक दर्जनों मोहल्ले के लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ेगा. यही नहीं सन्हौला के लोगों को भी बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. पेड़ की छंटाई व जंफर दुरुस्तीकरण कार्य को लेकर सन्हौला फीडर को दोपहर 11 बजे से तीन बजे तक बिजली ठप करके रखने का फैसला लिया है. इसके चलते दो फीडर सन्हौला व घोघा से जुड़े प्रखंड के 150 से ज्यादा गांवों में बिजली संकट गहराया रहेगा.

बिलिंग सिस्टम में वाइरस अटैक के चलते सिस्टम अपडेट नहीं हो सका. अब समस्या का समाधान कर लिया गया है. कोई परेशानी नहीं है. जिस किसी ने बिल का भुगतान कर दिया है और उन्हें फिर मैसेज प्राप्त हो रहा है, तो वह रिसीट लेकर आये. उनका बिल अपडेट कर दिया जायेगा.
अंशुमान मिश्रा, सहायक अभियंता (लीगल),बीइडीसीपीएल (फ्रेंचाइजी कंपनी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें