आवासीय मेला. मेले का होटल राजहंस में भव्य शुभारंभ, अतिथियों ने की सराहना, दिन भर लगी रही लोगों की भीड़
Advertisement
शहर को सजाने, लोगों को घर देने का प्रयास
आवासीय मेला. मेले का होटल राजहंस में भव्य शुभारंभ, अतिथियों ने की सराहना, दिन भर लगी रही लोगों की भीड़ भागलपुर : प्रभात खबर एवं गीता विहार डेवलपर्स के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को होटल राजहंस में आवासीय मेला का शुभारंभ भव्य तरीके से हुआ. यह 30 जुलाई तक चलेगा. मेला का उद्घाटन डिप्टी मेयर […]
भागलपुर : प्रभात खबर एवं गीता विहार डेवलपर्स के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को होटल राजहंस में आवासीय मेला का शुभारंभ भव्य तरीके से हुआ. यह 30 जुलाई तक चलेगा. मेला का उद्घाटन डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू, केंद्रीय काली पूजा महासमिति के पदाधिकारी ब्रजेश साह, चिरंजीवी यादव धूरी, विषहरी पूजा महासमिति के अध्यक्ष भोला मंडल, मुसलिम माइनिरिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलाहउद्दीन अहसन, परवेज जमाल, सिकंदर जमाल, सलाउद्दीन ने संयुक्त रुप से किया. अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर राजेश कुमार एवं जिला वैश्य संघ के अध्यक्ष रमण साह ने किया.
सभी अतिथियों ने एक स्वर में आवासीय मेला की सराहना की और कहा बहुत खूब है यह आवासीय मेला. इससे भागलपुर शहर की आवो-हवा बदेलगी. इस तरह के आयोजन होते रहने से रियल एस्टेट क्षेत्र का व्यापार व्यापक रूप लेगा और विकास का अन्य मार्ग भी खुलेगा. स्मार्ट सिटी में एक कड़ी को जोड़ेगा.
भागलपुर जैसे शहर में प्रोपर्टी फेयर लगाना प्रभात खबर का अच्छा प्रयास है. पटना में तो इस तरह के आयोजन होते रहते हैं. भागलपुर में पहली बार ऐसा आयोजन देखने को मिला. भागलपुर पटना के बाद प्रदेश का बड़ा शहर है. इस शहर को सजाने और लोगों घर देने के लिए यह अच्छा कार्यक्रम है.
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि लोगों की मूलभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान है. आवासीय मेला में लोगों को रहने के लिए घर की जानकारी दी जा रही है, जो कि सराहनीय पहल है. चेंबर अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक हरेक लोगों को घर उपलब्ध कराने की बात कही थी. गीता विहार डेवलपर्स का आयोजन उनके सोच को साकार करने जा रहा है.
जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू ने कहा कि यह आयोजन बहुत यूनिक लगा. इससे छोटे शहर में कम लागत में बहुत अधिक जानकारी मिल रही है. रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश करने का अवसर मिल रहा है.
परवेज जमाल ने कहा कि अपनी-अपनी आय के मुताबिक अपना घर कैसा लेना चाहिए, कहां लेना चाहिए, कैसी-कैसी सुविधा हो. इन सारी जानकारी को आवासीय मेला में बताया जा रहा है.
सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि भागलपुर के लिए यह नयी बात. आवासीय मेला में लोगों को अपने घर की उम्मीद जगा रहा है. भागलपुर में बहुत कमी है. इसके बावजूद इस तरह के कार्यक्रम में इस कमी को पूरा करने के लिए जागरूकता फैला रहा है.
चिरंजीवी यादव धूरी ने कहा कि इस आवासीय मेला में छोटे लेवल के लोगों को भी अपने घर की आस जग रही है. यह सराहनीय प्रयास है.
प्रभात खबर के साथ गीता विहार डेवलपर्स का आवासीय मेला 30 तक
कल तक रहेगा आवासीय मेला, छह किलोमीटर की दूरी पर है प्रोजेक्ट : प्रभात खबर एवं गीता विहार डेवलपर्स के संयुक्त तत्वावधान में 28 से 30 जुलाई तक होटल राजहंस में आवासीय मेला का आयोजन होगा. डायरेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गीता विहार डेवलपर्स बैजानी के समीप टाउनशिप प्रोजेक्ट का शुभारंभ एक माह पहले हो चुका है. भागलपुर से छह किलोमीटर की दूरी पर यह प्रोजेक्ट चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के जरिये लोगों के आशियाना का सपना पूरा किया जायेगा. इसमें शॉपिंग मॉल, क्लब हाउस, स्वीमिंग पुल समेत आधुनिक सुविधा दी जायेगी. कंपनी अभी प्लॉट की बिक्री कर रही है. बाद में अपार्टमेंट में फ्लैट की भी सुविधा दी जायेगी.
मध्यवर्गीय परिवारों के
लिए खास सौगात
भागलपुर में मध्यवर्गीय परिवार के लिए गीता विहार डेवलपर्स खास सौगात लेकर आया है. अभी ग्राहकों को प्लॉट बुकिंग कराने पर रजिस्ट्री चार्ज फ्री है. चार वर्षों तक किस्तों में पैसा देने की सुविधा है. शीघ्र ही डुप्लेक्स और अपार्टमेंट का कार्यक्रम शुरू होगा.
राजेश कुमार, डायरेक्टर, गीता विहार डेवलपर्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement