10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों को डराने वाले हो रहे चिह्न्ति

भागलपुर: भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के इआरओ (निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी) सह अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर सभी बूथों पर मतदाताओं को डराने-धमकाने वाले लोगों को चिह्न्ति करने की समीक्षा की. समीक्षा में बताया गया कि लगभग सभी बूथों पर इस तरह के पॉकेट व लोग हैं, जिन्हें काफी हद […]

भागलपुर: भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के इआरओ (निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी) सह अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर सभी बूथों पर मतदाताओं को डराने-धमकाने वाले लोगों को चिह्न्ति करने की समीक्षा की.

समीक्षा में बताया गया कि लगभग सभी बूथों पर इस तरह के पॉकेट व लोग हैं, जिन्हें काफी हद तक चिह्न्ति कर लिया गया है और इसकी कार्रवाई जारी है. एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि मतदाताओं को डराने-धमकाने की कोशिश करने वाले अब तक करीब 500 लोगों को चिह्न्ति किया गया है, इसमें अभी और वृद्धि की संभावना है. सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण कर इस तरह के स्थान व लोगों को चिह्न्ति करने के अलावा मतदाताओं में विश्वास की भावना पैदा कर रहे हैं, ताकि वह निर्भीक होकर मतदान कर सकें.

सभी चिह्न्ति लोगों पर 107 की कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई होने के बाद सभी को बंध पत्र देना होगा व अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ वारंट निर्गत किया जायेगा. उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. चुनाव को लेकर अब तक 1309 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. बैठक में डीएसपी नगर वीणा कुमारी, कोतवाली इंस्पेक्टर कन्हैया लाल, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर, नाथनगर इंस्पेक्टर महफूज आलम सहित विभिन्न सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें