भागलपुर: लोकसभा चुनाव में अभ्यर्थियों के व्यय पंजी की तीन बार जांच होगी. अभ्यर्थी व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग में भी सभी अभ्यर्थियों के लिए एक व्यय पंजी संधारित की जायेगी, जिससे उसका मिलान किया जायेगा.
सोमवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक करते हुए व्यय प्रेक्षक एसडी जंबोदकर ने यह जानकारी दी.
व्यय प्रेक्षक ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को व्यय से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सभा, रैली, रोड-शो, सम्मेलन आदि होगा, सभी का लेखा-जोखा विहित प्रपत्र में रखेंगे . उन्होंने कहा कि नामांकन से पूर्व का व्यय पार्टी के व्यय में शामिल होगा, जबकि नामांकन दाखिल करने के बाद होने वाला खर्च अभ्यर्थी व्यय में शामिल होगा.