शहर के आधा दर्जन अपार्टमेंट पर निगम ने लगायी रोक
Advertisement
राज्य पात्रता परीक्षा 2006 का मामला
शहर के आधा दर्जन अपार्टमेंट पर निगम ने लगायी रोक भेजी नोटिस मानक के अनुसार अपार्टमेंट नहीं बनानेवालों में हड़कंप भागलपुर : शहर में निगम से नक्शा पास करवा कर मानकों का पालन किये बगैर बने अपार्टमेंट पर निगम सख्ती बरतने के मूड में है. अपार्टमेंट को लेकर निगम की आेर से कराये गये सर्वे […]
भेजी नोटिस
मानक के अनुसार अपार्टमेंट नहीं बनानेवालों में हड़कंप
भागलपुर : शहर में निगम से नक्शा पास करवा कर मानकों का पालन किये बगैर बने अपार्टमेंट पर निगम सख्ती बरतने के मूड में है. अपार्टमेंट को लेकर निगम की आेर से कराये गये सर्वे में पाया गया कि कई अपार्टमेंट निगम के मानकों के अनुसार नहीं बने या नहीं बन रहे हैं. इसके बाद नगर निगम ने आधा दर्जन अपार्टमेंट के निर्माण पर नगर आयुक्त के आदेश पर रोक लगा दी और इन अपार्टमेंट के बिल्डरों को नोटिस भी दे दिया गया. इसके अलावा निगम कुछ लोगों को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है जिसमें शहर के कई बड़े नाम भी हैं.
शहर के आधा…
अभी तक दो लोगों को नोटिस दिया गया है. नोटिस का जवाब मिलने के एक माह के बाद निगम अवैध और मानक के अनुसार नहीं बने अपार्टमेंट को तोड़ने की कार्रवाई करेगा. इसके अलावा मानक के अनुसार नहीं बने आवासीय भवनों पर भी कार्रवाई की जायेगी. नगर आयुुक्त अवनीश कुमार सिंह खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. निगम की इस कार्रवाई से मानक के अनुसार नहीं बने अपार्टमेंट और आवासीय भवनों के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.
जहां 10 फीट भी सड़क नहीं, वहां भी अपार्टमेंट :
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने इसी माह शहर का निरीक्षण किया था और पाया था कि शहर में बन रहे आधे से अधिक अपार्टमेंट मानक के अनुसार नहीं हैं. शहर में कई जगहों पर अपार्टमेंट की यह स्थिति है कि जहां 10 फीट भी चौड़ी सड़क नहीं हैं वहां अपार्टमेंट बना दिये गये हैं. इन जगहों पर दमकल भी नहीं पहुंच पायेगा. शहर के मुख्य बाजार की गलियों में जहां बड़ी गाड़ी गुजर नहीं पायेगी वहां अपार्टमेंट बना दिया गया है.
मानक को ताक पर रख कर बनी बड़ी दुकानें
अपार्टमेंट के बाद निगम की नजर शहर में बनी बहुमंजिले दुकानों पर है, जो मानक के अनुसार नहीं बनायी गयी हैं. शहर के मुख्य बाजार में हाल के सालों में बहुत सी बड़ी-बड़ी दुकानें बन गयी हैं, जो निगम के मानक के अनुसार नहीं है.
आवासीय भवनों को भी नोटिस
शहर में बिना निगम से नक्शा पास कराये और निगम से नक्शा पास कराने के बाद उसमें हेरफेर कर कई आवासीय भवन बना दिये गये हैं. ऐसे भवनों का भी निगम ने सर्वे शुरू कर दिया है. एक दर्जन से अधिक ऐसे भवनों के मालिकों को नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू भी हो गयी है.
हर हाल में होगी कार्रवाई : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि नक्शा पास कराने के बाद भी नियम को ताक पर रख कर बने अपार्टमेंटों पर हर हाल में बड़ी कार्रवाई की जायेगी. शहर के आधा दर्जन अपार्टमेंटों के निर्माण पर रोक लगा दी गयी है और उन्हें नोटिस भेजा गया है. नियम के खिलाफ बने अपार्टमेंट तोड़े जायेंगे. दो सौ से भी अधिक लोगों को नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement