भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित जवाहर टॉकिज के पास रहनेवाली दसवीं की छात्रा अंजली कुमारी का पांच जुलाई को हुए अपहरण मामले की शनिवार को रेंज डीआइजी विकास वैभव ने समीक्षा की. डीआइजी ने एसएसपी को इस मामले में टीम बना कर छात्रा को बरामद करने के लिए छापेमारी कराने का
Advertisement
17 दिन बाद भी व्यवसायी पुत्री का पता नहीं
भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित जवाहर टॉकिज के पास रहनेवाली दसवीं की छात्रा अंजली कुमारी का पांच जुलाई को हुए अपहरण मामले की शनिवार को रेंज डीआइजी विकास वैभव ने समीक्षा की. डीआइजी ने एसएसपी को इस मामले में टीम बना कर छात्रा को बरामद करने के लिए छापेमारी कराने का ललमटिया से अपहृत… […]
ललमटिया से अपहृत…
निर्देश दिया है. छात्रा के परिजनों ने शनिवार को भी डीआइजी से मुलाकात की. अंजली के परिजनों ने उसके अपहरण का आरोप घर के निजी वाहन चालक भतौड़िया निवासी धर्मराज यादव और उसके रिश्तेदारों पर लगाया है. छात्रा के पिता ओमप्रकाश यादव कोका-कोला की एजेंसी चलाते हैं. उनका कहना है कि चालक ने उनकी बेटी के अपहरण से पहले उनका 90 हजार रुपये भी ले लिया था.
अपराधी दे रहा धमकी
छात्रा के परिजनों का कहना है कि अपहरण के बाद बेगूसराय के साहेबपुर कमाल के खरहट के रहनेवाले कुख्यात अपराधी बब्बन यादव का कई बार कॉल आ चुका है. उसने एक दिन छात्रा से भी बात करायी. छात्रा ने अपने परिजनों से कहा कि वे केस उठा लें और पुलिस को वहां नहीं भेजें तब वे उसे छोड़ देंगे. छात्रा के व्यवसायी पिता ओमप्रकाश यादव ने कहा कि गुरुवार काे उन्होंने बब्बन को कॉल किया और बच्ची को छोड़ने के लिए कहा तो उसने ऐसा करने से मना कर दिया. वह छात्रा के पिता को अकेले बुलाता है. यह भी कहता है कि पैसे का मोह करेंगे तो बच्ची से हाथ धोना पड़ेगा. परिजनों का आरोप है कि ललमटिया पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही. छात्रा के पिता ने कहा कि ललमटिया थानाध्यक्ष ने उनसे कहा था कि जिस नंबर से धमकी दी जा रही है उस नंबर का 18 जुलाई को लोकेशन भागलपुर का था फिर भी वहां तक पुलिस नहीं पहुंच सकी.
डीआइजी ने एसएसपी को टीम बना कर छापेमारी का दिया निर्देश
बेगूसराय के साहेबपुर कमाल के खरहट गांव का अपराधी बब्बन यादव छात्रा के परिजन को दे रहा धमकी
भागलपुर पुलिस खगड़िया व बेगूसराय पुलिस के संपर्क में
मोजाहिदपुर से युवती लापता : मोजाहिदपुर के काजीचक काली स्थान के पास की रहनेवाली रितु कुमारी का शुक्रवार को अपहरण कर लिया गया. युवती के परिजन ने मोजाहिदपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. युवती के पिता मनेाज बिहारी का कहना है कि शाहकुंड के दिरयापुर चंद्रमा निवासी बबलू सिंह से उनका जमीन विवाद है.
मोजाहिदपुर से युवती…
बबलू फिलहाल भीखनपुर गुमटी नंबर-2 के पास रहता है. युवती के पिता का कहना है कि उसने झूठा मुकदमा भी किया है. पिछले साल 30 अगस्त को बबलू और उसकी पत्नी ने स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करने को कहा था. ऐसा करने से मना करने पर उन दोनों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. युवती के परिजन ने बबलू पर उसके अपहरण का आरोप लगाया है.
बरारी से लापता युवती का पता नहीं : बरारी थाना क्षेत्र स्थित महेश अपार्टमेंट में रहनेवाली 20 वर्षीय युवती श्वेता कुमारी गुरुवार से लापता है. उसका पता नहीं चल सका है. युवती की मां वीणा देवी ने शुक्रवार को बरारी थाने में मामला दर्ज कराया है. युवती की मां ने बताया कि श्वेता दोपहर लगभग 12 बजे अपनी बड़ी बहन के पास रेलवे स्टेशन जाने की बात कह कर निकली थी.
बरारी से लापता…
शाम लगभग चार बजे वीणा ने बड़ी बेटी को कॉल कर पूछा तो उसने बताया कि श्वेता वहां पहुंची ही नहीं है. उसके बाद से युवती को खोजने का प्रयास किया जा रहा. परिजन डीआइजी से मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement