गुरुवार को विवि में कुलपति प्रो नलिनीकांत झा की अध्यक्षता में परीक्षा बाेर्ड की बैठक हुई. बोर्ड के सदस्यों ने स्पेशल परीक्षा लेने पर अपनी सहमति जतायी. इसके अलावा बोर्ड ने किसी भी भाषा के विषय को छोड़ कर बाकी विषयों की परीक्षा हिंदी व अंगरेजी में देने के निर्णय को मंजूरी दी. दूसरी भाषा में परीक्षा देने पर उस छात्र के रिजल्ट को रोका जायेगा. फेल घोषित किया जायेगा.
स्पेशल पार्ट थ्री परीक्षा को लेकर सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने सवाल उठाया था. पूछा था कि स्पेशल परीक्षा को लेकर राजभवन से विवि को मंजूरी मिली है. विवि के पीआरओ डॉ रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड के निर्णय को जल्द ही राजभवन को भेजा जायेगा. पार्ट थ्री स्पेशल परीक्षा 11 अगस्त से होनी है. पूर्व में ही परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद, प्रोक्टर प्रो योगेंद्र, रजिस्ट्रार प्रो मोहन मिश्रा, सभी डीन, परीक्षा नियंत्रक डॉ पवन कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.