ओपी प्रभारी जवाहरलाल सिंह ने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी और उसे इलाज के लिए बिहपुर पीएचसी भेजा. वरीय पदाधिकारी के निर्देंश पर ओपी के एएसआइ महेश सिंह के बयान पर दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध लड़की अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया.
Advertisement
युवती से बाइक सवार दो युवकों ने किया दुष्कर्म
बिहपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 हनुमान गली की एक युवती को मंगलवार की रात दो बाइक सवार युवकों ने सबौर से उठा लिया और और उसे गंगा पार ले गये, जहां उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद दोनों युवक गंभीर हालत में युवती को उसी जगह छोड़कर भाग गये. […]
बिहपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 हनुमान गली की एक युवती को मंगलवार की रात दो बाइक सवार युवकों ने सबौर से उठा लिया और और उसे गंगा पार ले गये, जहां उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद दोनों युवक गंभीर हालत में युवती को उसी जगह छोड़कर भाग गये. करीब दो घंटे तक पैदल चलने के बाद बुधवार लड़के लड़की बिहपुर एनएच 31 पर बस स्टैंड पहुंची. वहां उसने झंडापुर ओपी पुलिस की गश्ती गाड़ी देखी, तो पास पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनायी और मदद की गुहार लगायी.
लड़की की दिमागी हालत ठीक नहीं है. उसका इलाज परिजन भागलपुर में ही करा रहे हैं. लड़की अपने घर से मंगलवार की रात करीब 11 बजे निकल गयी थी. वह एक ऑटो पकड़ कर सबोर चली गयी. वहां उसे अकेली देख एक बाइक पर सवार दो युवक घर पहुंचा देने का झांसा देकर गंगा पार लेकर चले गये. वहां किसी सुनसान जगह ले जाकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement