9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव इंस्पेक्टर के मुंशी से दो लाख छीने

भागलपुर: पुलिस लाइन व आइजी आवास के बीच दिनदहाड़े कहलगांव इंस्पेक्टर के मुंशी सिपाही प्रमोद यादव से बदमाशों ने दो लाख रुपये झपट्टा मार कर छीना और फरार हो गये. घटना शनिवार दोपहर सवा दो बजे की है. आदमपुर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को काली बाइक के साथ हिरासत में लिया है. दोनों हनवारा […]

भागलपुर: पुलिस लाइन व आइजी आवास के बीच दिनदहाड़े कहलगांव इंस्पेक्टर के मुंशी सिपाही प्रमोद यादव से बदमाशों ने दो लाख रुपये झपट्टा मार कर छीना और फरार हो गये. घटना शनिवार दोपहर सवा दो बजे की है. आदमपुर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को काली बाइक के साथ हिरासत में लिया है. दोनों हनवारा गोड्डा के रहनेवाले हैं.

बैंक से की रेकी. सिपाही प्रमोद एसबीआइ मुख्य ब्रांच से पैसे लेकर रिक्शा से अपने आवास पुलिस लाइन जा रहा था. जैसे ही वह पुलिस लाइन के गेट के पास पहुंचा, पीछे से काली बाइक पर सवार दो युवक आये और उनके हाथ से रुपये से भरा पॉलीथिन छीन कर तिलकामांझी की ओर भाग निकले. जब तक प्रमोद हो-हल्ला करता, बाइक सवार प्रमोद की आंखों से ओझल हो चुके थे. बदमाश बैंक से ही प्रमोद की रेकी कर रहे थे.

तुरंत हरकत में आयी पुलिस. घटना के तुरंत बाद प्रमोद सीधे तिलकामांझी थाना गये. थानाध्यक्ष सुदीन राम को मामले की जानकारी दी. फोन से सिपाही ने सार्जेट मेजर को भी सूचना दी. मेजर ने तुरंत वायरलेस पर जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया. उधर, थानाध्यक्ष ने आसपास के थानों को चेकिंग लगाने का आग्रह किया. इस चेकिंग में आदमपुर पुलिस ने दोनों संदिग्ध को पकड़ा.

शादी के लिए निकाले थे रुपये
प्रमोद ने बताया कि उनके घर में शादी होने वाली है. इस कारण इतनी मोटी रकम एक साथ निकाले थे. प्रमोद के मुताबिक दोनों बदमाश 20 से 25 साल के थे. पुलिस प्रमोद के बताये हुलिया के आधार पर संदिग्धों की जांच कर रही है. पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें