भागलपुर जाने के क्रम में गौरव कुमार की मौत रास्ते में ही हो गयी. बृजेश यादव का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे, जो भागलपुर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक सामने आये साइकिल सवार को बचाने के क्रम में भागलपुर से आ रहे ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल सवार आ गये, जिससे दोनों घायल हो गये.
Advertisement
हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल
नवगछिया: विक्रमशिला पहुंच पथ पर मंगलवार की सुबह नवगछिया से भागलपुर जाने के क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार नवगछिया नवादा के अजय यादव के 25 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार यादव और रसलपुर के विनोद यादव के पुत्र ब्रजेश यादव ट्रक के धक्के से दुर्घटनाग्रस्त हो गये. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को इलाज […]
नवगछिया: विक्रमशिला पहुंच पथ पर मंगलवार की सुबह नवगछिया से भागलपुर जाने के क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार नवगछिया नवादा के अजय यादव के 25 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार यादव और रसलपुर के विनोद यादव के पुत्र ब्रजेश यादव ट्रक के धक्के से दुर्घटनाग्रस्त हो गये. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया.
मृतक गौरव के घर में पसरा सन्नाटा : मृतक गौरव कुमार नवगछिया के जीबी कॉलेज में पार्ट वन का छात्र था. पिता नवगछिया रेलवे रेक पॉइंट पर मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. गौरव दो भाई और एक बहन है. गौरव की मौत की खबर सुनने के बाद घर में मातम पसर गया. घर में रो-रो कर मां का बुरा हाल है. बहन चीख-चीख कर कह रही है कि अब रक्षाबंधन में मैं राखी किसे बांधूंगी. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement