परेशानी. आरओबी सहित कई पुल नहीं बने हैं, मिट्टी की भी कमी
Advertisement
बाइपास पूरा होने में होगा लेट
परेशानी. आरओबी सहित कई पुल नहीं बने हैं, मिट्टी की भी कमी भागलपुर : बाइपास सड़क का निर्माण के लिए अब लगभग चार माह ही शेष बचे हैं. अब तक न तो सड़क बनी है और न रेलवे फ्लाई ओवर सहित दूसरे कई पुल. बरसात को लेकर काम भी बंद है. यह अब लगभग तीन […]
भागलपुर : बाइपास सड़क का निर्माण के लिए अब लगभग चार माह ही शेष बचे हैं. अब तक न तो सड़क बनी है और न रेलवे फ्लाई ओवर सहित दूसरे कई पुल. बरसात को लेकर काम भी बंद है. यह अब लगभग तीन माह बाद यानी अक्तूबर में काम चालू होने की उम्मीद है. क्योंकि बाइपास जिधर से गुजर रहा है, वहां का इलाका बाढ़ का पानी में डूबा रहता है. इधर, जब तक काम शुरू होगा, तब तक कार्य पूर्ण होने की तिथि आ जायेगी. ऐसे में बाइपास का निर्माण समय से पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं है. कार्य एजेंसी भी अब कहने लगी है कि बाइपास का निर्माण समय से पूरा नहीं हो सकेगा. बाइपास का निर्माण 230.77 करोड़ की लागत से हो रहा है. निर्माण कराने की जिम्मेदारी राजस्थान की एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट को मिली है.
अब तक चार किमी में मिट्टी का काम अधूरा: बाइपास अलाइनमेंट में मिट्टी का काम लगभग चार किमी में अधूरा है. वहीं जीरोमाइल में फ्लाई ओवर ब्रिज हो या गोपालपुर व खुटाहा में रेलवे आवेर ब्रिज, कोई भी बन कर तैयार नहीं हो सका है. पुरानी सराय में तो हाल के कुछ दिन पहले रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ है. इसका पाइलिंग कार्य भी पूरा नहीं हो सका है. कार्य एजेंसी के अनुसार लगभग 11 किमी में ही मिट्टी का काम होना है. बाकी के हिस्से में सुपर स्ट्रक्चर व एप्रोच रोड बनेगा.
155 मीटर में जमीन अधिग्रहण भी फंसा है पेच में
अलीगंज में सेंट टेरेसा के पास 155 मीटर में जमीन अधिग्रहण करना छूट गया था, जिसकी प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. इसमें कई पेच फंसे हैं. जमीन मालिक को कृषि योग्य भूमि दर पर मुआवजा दी जा रही है, जिसे लेने से इनकार कर दिया गया है. जमीन मालिक विकासशील भूमि की दर से मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
सामान्य प्रक्रिया से होगा जमीन अधिग्रहण, भू-अर्जन विभाग को सौंपा प्रस्ताव : अलीगंज में 155 मीटर में जमीन अधिग्रहण अब सामान्य प्रक्रिया के तहत होगी. शनिवार को एनएच विभाग ने भू-अर्जन विभाग को प्रस्ताव सौंपा है. अगले चार-पांच दिन में भू-अर्जन डायरेक्टर, पटना को फाइल भेजी जायेगी. ऑर्डर आने पर ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. मालूम हो कि अब तक स्पेशल प्रक्रिया के तहत जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई हो रही थी, जिसके प्रस्ताव को लौटा दिया गया था.
सामान्य प्रक्रिया से होगा जमीन अधिग्रहण, भू-अर्जन विभाग को सौंपा प्रस्ताव : अलीगंज में 155 मीटर में जमीन अधिग्रहण अब सामान्य प्रक्रिया के तहत होगी. शनिवार को एनएच विभाग ने भू-अर्जन विभाग को प्रस्ताव सौंपा है. अगले चार-पांच दिन में भू-अर्जन डायरेक्टर, पटना को फाइल भेजी जायेगी. ऑर्डर आने पर ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. मालूम हो कि अब तक स्पेशल प्रक्रिया के तहत जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई हो रही थी, जिसके प्रस्ताव को लौटा दिया गया था.
बाइपास सड़क का निर्माण समय से नहीं हो सकेगा. अभी जमीन अधिग्रहण होना बाकी है. आरओबी पर गार्डर चढ़ाने के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाना है. हालांकि मेगा ब्लॉक लेने का परमिशन रेलवे से मिल गया है. सड़क के लिए मिट्टी भी नहीं मिल रही है.
राकेश कुमार श्रीवास्तव पीआरओ, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement