भागलपुर : गंगा में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इससे वाटर वर्क्स के दोनों इंटक वेल को पर्याप्त पानी तो मिल रहा है, लेकिन जो पानी अभी मिल रहा है वह काफी मटमैला है. इससे शहर में वाटर वर्क्स के जरिये सप्लाइ होनेवाला पानी भी मटमैला आ रहा है. यह पानी लोग पीना नहीं चाह रहे हैं. लोगों को अन्य जगहों से पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है.
ट्रीटमेंट प्लांट को पानी को जितना साफ करना चाहिए, वह पूरी तरह साफ नहीं कर पा रहा है. वैसे सप्लाई के पानी में कीड़ा आने की शिकायत कई वार्ड के पार्षद और लोग निगम और पैन इंडिया एजेंसी के पदाधिकारी से पूर्व में भी कर चुके हैं. अब यह देखना है कि गंगा के जलस्तर के बढ़े रहने से लोगों को साफ पानी की सप्लाई होती है या नहीं. पार्षद संजय सिन्हा ने कहा कि जब कीड़ा और गंदा पानी को ठीक नहीं किया जा सका, तो एजेंसी गंगा से आ रहे मटमैले पानी को कैसे ठीक कर पायेगी.