सुलतानगंज : गंगा घाट पर गुरुवार को अधिक वसूली करने का आरोप लगते हुए विरोध में दुकानदारों ने अपनी-अपनी चौकी उठा ली. नगर परिषद की सभापति दयावती देवी के आवास पर पहुंच कर दुकानदारों ने अपनी शिकायत सुनायी. मामले की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर ललन शर्मा, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बीडीओ प्रभात रंजन, सभापति दयावती देवी, उपसभापति मनीष कुमार, पार्षद रामायण शरण, छविनाथ कुशवाहा, राहुल कुमार, नवीन कुमार बन्नी पहुंचे.
नयी सीढ़ी घाट पर कई दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रति चौकी पांच से दस हजार की मांग की जा रही है. रसीद भी नहीं दी जा रही है. कौन मांग कर रहे है, इस पर कोई भी नाम उजागर नहीं कर रहा था. दबी जुबान घाट पर कुछ दबंगों के नाम की चर्चा हो रही थी. दुकानदार राजकुमार झा, नीलेश कुमार, पप्पू कुमार यादव, सुनील कुमार यादव ने बताया कि एक युवक दस हजार देने की मांग कर रहा है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों घाट का संवेदक कोई मुकेश कुमार है. उससे बात कर रेट तय किया जायेगा. दुकानदारों को कोई परेशानी होने पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद दुकानदारों ने दुकानें खोलीं. बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि सदर एसडीओ के निर्देश पर दर का निर्धारण किया जा रहा है. शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.