10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससी-एसटी को प्रताड़ित करने वालों पर होगी कार्रवाई

एससी-एसटी, बैंक व रेलवे से संबंधित समस्याओं पर चर्चा नवगछिया : नवगछिया के एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने गुरुवार को अपने कार्यालय में एससी-एसटी अनुश्रवण समिति के सदस्यों और रेलवे व बैंक से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एससी-एसटी अनुश्रवण समिति के सदस्यों का आरोप था कि इन वर्गों के गरीब व भूमिहीन परचाधािरयों […]

एससी-एसटी, बैंक व रेलवे से संबंधित समस्याओं पर चर्चा नवगछिया : नवगछिया के एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने गुरुवार को अपने कार्यालय में एससी-एसटी अनुश्रवण समिति के सदस्यों और रेलवे व बैंक से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एससी-एसटी अनुश्रवण समिति के सदस्यों का आरोप था कि इन वर्गों के गरीब व भूमिहीन परचाधािरयों को अब तक जमीन पर दखल नहीं मिला है. कुछ सदस्यों ने कहा कि अनुमंडल के कई विद्यालयों में फर्नीचर के आभाव में इस वर्ग के छात्र-छात्राओं को जमीन पर बैठ कर पढ़ना पड़ता है. एसडीओ ने बीइओ को फर्नीचर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

अनुश्रवण समिति के कुछ सदस्यों ने कहा कि तिनटंगा करारी पंचायत में दबंग अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन पर लगी फसल पशुओं से चरा देते हैं. साथ ही उन लोगों को प्रताड़ित भी किया जाता है. इस पर एसडीओ ने गोपालपुर के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अनुश्रवण समिति के 15 में से 12 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया.

आवंटित ऋण का ब्योरा दें बैंक
बैंक व रेलवे के पदाधिकारियों के साथ एसडीओ ने समीक्षा की. एसडीओ ने कहा कि नीलाम पत्र एवं बैंकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज पिछले साल आयी बाढ़ में नष्ट हो गये थे, जिसके कारण रिकॉर्ड का मिलान नहीं हो पा रहा है. इसके लिए उन्होंने अनुमंडल अंतर्गत सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को बैंक से आवंटित ऋण का ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अतिक्रमण मुक्त होगी रेलवे की जमीन
नवगछिया स्टेशन पर समस्याओं की भी चर्चा : रेलवे की ओर से वरीय सहायक मंडल अभियंता श्रीराम श्रेष्ठ ने भाग लिया. नवगछिया रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने पर चर्चा हुई. एसडीओ ने जमीन से अतिक्रमण हटाने की बात कही. इसके अलावा नवगछिया आदर्श स्टेशन पर सुविधाओं में कमी, ऊपरिगामी पुल की जर्जर हालत, यात्री शेड चूने, प्लेटफाॅर्म पर पानी जमने की समस्या पर भी चर्चा हुई. बरीय सहायक मंडल अभियंता ने समस्याएं दूर करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें