एससी-एसटी, बैंक व रेलवे से संबंधित समस्याओं पर चर्चा नवगछिया : नवगछिया के एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने गुरुवार को अपने कार्यालय में एससी-एसटी अनुश्रवण समिति के सदस्यों और रेलवे व बैंक से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एससी-एसटी अनुश्रवण समिति के सदस्यों का आरोप था कि इन वर्गों के गरीब व भूमिहीन परचाधािरयों को अब तक जमीन पर दखल नहीं मिला है. कुछ सदस्यों ने कहा कि अनुमंडल के कई विद्यालयों में फर्नीचर के आभाव में इस वर्ग के छात्र-छात्राओं को जमीन पर बैठ कर पढ़ना पड़ता है. एसडीओ ने बीइओ को फर्नीचर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
अनुश्रवण समिति के कुछ सदस्यों ने कहा कि तिनटंगा करारी पंचायत में दबंग अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन पर लगी फसल पशुओं से चरा देते हैं. साथ ही उन लोगों को प्रताड़ित भी किया जाता है. इस पर एसडीओ ने गोपालपुर के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अनुश्रवण समिति के 15 में से 12 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया.