21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से हटाया गया अतिक्रमण

सोमवारी को लगे जाम के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई सुलतानगंज : सावन की पहली सोमवारी को रेलवे ओवरब्रिज पर कांवरिया वाहनों से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इसे देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया है. पहले देवघर-तारापुर होकर सुलतानगंज आने वाले कांवरिया वाहनों को कृष्णगढ़ मोड़ से लौटाया जाता […]

सोमवारी को लगे जाम के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई

सुलतानगंज : सावन की पहली सोमवारी को रेलवे ओवरब्रिज पर कांवरिया वाहनों से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इसे देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया है. पहले देवघर-तारापुर होकर सुलतानगंज आने वाले कांवरिया वाहनों को कृष्णगढ़ मोड़ से लौटाया जाता था. अब ये वाहन रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से ही वापस लौटेंगे.
बुधवार को सदर एसडीओ रौशन कुशवाहा, विधि व्यवस्था डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ शशिकांत कुमार ने पुलिस बल के साथ ओवरब्रिज के नीचे बनी झोंपड़ियों को हटवाया. सदर एसडीओ ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज से आगे कांवरिया वाहन जाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. अब वाहनों की पार्किंग ओवरब्रिज के नीचे भी होगी. माइकिंग करा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गयी है.
बाबू ! पति का श्राद्ध कर्म करने दीजिए, खुद हटा लेंगे झोंपड़ी
रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बसे लोगों को हटाने जब पदाधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे, तो एक महिला ने सदर एसडीओ से गुहार लगाते हुए कहा- बाबू! पति का असामायिक निधन हो गया है. श्राद्ध कर्म छह दिन बाद होगा. श्राद्ध कर्म के बाद खुद झोपड़ी हटा लूंगी. श्राद्ध कर्म में मेहमान आयेंगे, जिन्हें रहने के लिए जगह नहीं रहेगी. इसपर सदर एसडीओ ने उसे 12 दिनों की मोहलत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें