कहलगांव : एनएच के मुख्य अभियंता राम अवधेश कुमार द्वारा सात जुलाई को शिवनारायणपुर में किये गये एनएच के निरीक्षण के बाद से ही सड़क निर्माण का काम बंद पड़ा है.
Advertisement
मुख्य अभियंता गये, एनएच 80 का काम बंद
कहलगांव : एनएच के मुख्य अभियंता राम अवधेश कुमार द्वारा सात जुलाई को शिवनारायणपुर में किये गये एनएच के निरीक्षण के बाद से ही सड़क निर्माण का काम बंद पड़ा है. मुख्य अभियंता ने शिवनारायणपुर-पीरपैंती एनएच के गड्ढों को देखते हुए निर्दैश दिये थे : एनएच 80 के निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ने साथ […]
मुख्य अभियंता ने शिवनारायणपुर-पीरपैंती एनएच के गड्ढों को देखते हुए निर्दैश दिये थे : एनएच 80 के निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ने साथ चल रहे संवेदक पवन यादव को स्पष्ट रूप मे कहा था कि सड़क पर उभरे खतरनाक गड्ढों को अविलंब चौकोर काटकर उसमें हेवी मेटल डाल कर भरा जाये. साथ बरसात भर सड़क के गड्ढे की की भराई करने और मेंटेनेंस को कहा था. लेकिन, उनके निर्देश धरातल पर उतर नही पाये. बता दें कि पिछले शुक्रवार से ही शिवनारायणपुर स्थित एनएच-80 पर काम ठप है. इससे जनता एनएच के उसी खतरनाक गड्ढों पर चलने को विवश है, जिससे लोगों में आक्रोश है.
एनएच-80 के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल ठेकेदार को शिवनारारणपुर की सड़क के गड्ढों को मोटरेबल बनाने के साथ ही सडक पर फैले कीचड़ को हटाने का निर्देश दिया गया है. इस बीच सबौर स्थित अभियंत्रण महाविधालय मे कंक्रीट मिक्स डिजाईन के लिए भेजा गया है. यह मिक्स डिजाइन बरसात के बाद शिवनारायणपुर मे बनने वाले करीब एक किलोमीटर तक पीसीसी सडक के निर्माण के लिए विशेष तौर पर तैयार कराया जा रहा है.
संवेदक के बिल भुगतान पर लग सकती है रोक
एनएच के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर लक्ष्मीनारायण सिंह ने स्वीकार किया है कि इंजीनियर से ज्यादा संवेदक दोषी हैं. उन्होंने बताया कि इंजीनियरों पर विभागीय कार्रवाई तो तुरंत होती है मगर, संवेदक पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होती है. उन्हें तीन नोटिस मिलता है, तब जाकर कार्रवाई पूरी होती है. इसके चलते देरी होती है. उन्होंने बताया कि चीफ इंजीनियर निरीक्षण कर लौटे हैं. सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद संवेदक पर कार्रवाई हो सकती है. कार्य की उपलब्धता के आधार पर जो बिल मिलता है, उसके भुगतान पर रोक लग सकता है. डिबार किया जा सकता है. मगर, ब्लैकलिस्टेड कार्यपालक व अधीक्षण अभियंता के अनुशंसा पर होती है. इधर पीरपैंती से मिरजाचौकी एनएच की जांच हो सकती है. यहां सड़क का काम कराने वाले वही संवेदक है, जिसको वर्तमान में रमजानीपुर से पीरपैंती तक सड़क की मजबूतीकरण व चौड़ीकरण का काम मिला है. पीरपैंती से मिरजाचौकी तक एनएच का काम चार मार्च 2016 से तीन जुलाई 2016 के बीच हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement