कहलगांव : कहलगांव व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकिंग से संबंधित 237 मामले का निष्पादन किया गया. इसके लिए दो बेंच गठित की गयी थी. एक बेंच पर सबजज एससी द्विवेदी व दूसरी पर सिविल जज संजीव कुमार चंद्रयावी थे. पहली बेंच पर 162 मामले का निष्पादन हुआ.
समझौता राशि एक करोड, 87 हजार, 346 तय हुई. दूसरी बेंच पर 75 मामलों का निष्पादन किया गया. समझौता राशि 70 लाख 47 हजार, 414 तय हुई. तीन लाख, 85 हजार रुपये जमा हुए. मौके पर अधिवक्ता गणेश यादव, चंदन नाथ चौधरी, रेशमा कुमारी मौजूद थे.