भागलपुर : आइएमए हॉल में शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डॉक्टर्स डे समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार ने की. डॉ कुमार ने कहा कि हर डॉक्टरों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. सेवाभाव से मरीजों की चिकित्सा करनी चाहिए. मरीजों को हमेशा अपना समझना चाहिए.
डॉ एनएन भगत ने कहा कि समाज हमें क्यों तिरस्कृत कर रहा है, इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है. इसी क्रम में डॉ बीसी रॉय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की गयी. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि डॉक्टर्स डे बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीसी राॅय के सम्मान में मनाया जाता है. कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हेमशंकर शर्मा, आइएमए सचिव डॉ सुमित कुमार, डॉ एससी झा, डॉ ललित कुमार, डॉ भारती सरकार, डाॅ डीके ठाकुर, डॉ एनएन मिश्रा, डॉ जेएसवर्मा, डॉ इंदुबाला सहाय, डॉ अशोक सिन्हा, डॉ एके केशरी, डॉ उषा कश्यप, डॉ अरुण सिन्हा आदि का विशेष योगदान रहा.