17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 साल के जवान ने मारी बाजी, बाकी सब हांफ गये

भागलपुर : हाेमगार्ड का जवान. उम्र 46 साल. पर हौसला ऐसा कि 25 वाले भी सामने टिक न सके. शुक्रवार को सुबह सैंडिस ग्राउंड में दारोगा बहाली के लिए आयोजित शारीरिक जांच में शामिल हुए पीरपैंती के सुनील प्रसाद यादव ने साबित कर दिया कि आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच अगर हो तो कुछ भी असंभव […]

भागलपुर : हाेमगार्ड का जवान. उम्र 46 साल. पर हौसला ऐसा कि 25 वाले भी सामने टिक न सके. शुक्रवार को सुबह सैंडिस ग्राउंड में दारोगा बहाली के लिए आयोजित शारीरिक जांच में शामिल हुए पीरपैंती के सुनील प्रसाद यादव ने साबित कर दिया कि आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच अगर हो तो कुछ भी असंभव नहीं.

कुल 15 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया जिनमें एक मात्र सुनील ही सफल हो सका. दौड़ के बाद गोला फेंक, लांग जंप और हाइ जंप में भी वह सफल रहा. शारीरिक जांच के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, रेंज डीआइजी विकास वैभव, भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार, बांका एसपी राजीव रंजन, नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा, भागलपुर में पदस्थापित चारो डीएसपी रामानंद कौशल, राजेश सिंह प्रभाकर, शहरयार अख्तर और रमेश कुमार के अलावा काफी संख्या में एसआइ और पुलिसकर्मी मौजूद थे.

शादी नहीं की, मां से कहा था स्थायी नौकरी मिलने पर ही शादी करूंगा

सुनील प्रसाद यादव ने बताया कि होमगार्ड जवान होने के नाते उसे साल में कुछ ही महीने काम मिलता है. उसने इसी वजह से शादी नहीं की. सुनील ने अपनी मां से कह दिया था कि स्थायी नौकरी मिलने पर ही वह शादी करेगा. ओबीसी का जिला स्तर पर बना सर्टिफिकेट नहीं दिये जाने की वजह से चयन नहीं होने के बाद कोर्ट में लंबी लड़ाई के बाद फिर से सुनील को मौका मिला. लिखित परीक्षा के लिए बचे दिनों में कड़ी मेहनत करने की बात सुनील ने की.

दो महिला अभ्यर्थी भी लिखित परीक्षा में भाग लेंगी

सैंडिस में शुक्रवार की सुबह हुई शारीरिक जांच में 20 अभ्यर्थी को शामिल होना था पर पहुंचे सिर्फ 17. इनमें 14 पुरुष पहले ही दौड़े जिनमें सिर्फ सुनील ही क्वालिफाई कर सका. तनय कुमार देरी से पहुंचे तो वह अकेले दौड़े. तनय तीन राउंड से कुछ ही आगे पहुंच पाये थे कि छह मिनट पूरा हो गया. दो महिला अभ्यर्थी सिंधु कुमारी और राखी मिश्रा के भी हाइट और वेट की जांच हुई जिसमें वे सफल रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें