कहलगांव: एनएच-80 स्थित रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता की जांच पटना से आयी छह सदस्यीय निगरानी टीम ने की. निगरानी टीम पिछले तीन दिनों से जांच में लगी हुई थी.
इस दौरान संवेदक बाबा प्रोजेक्टस प्रा. लिमिटेड के आनर को जांच टीम ने जम कर खरी-खोटी सुनायी. एनएच-80 स्थित शिवनारायणपुर में सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही व देरी को लेकर कहलगांव ट्रक एसोसिऐशन व शिवनारायणपुर के लोगों ने कड़ा विरोध करते हुए संवेदक बाबा प्रोजेक्टस प्रा लिमिटेड के खिलाफ भागलपुर से पटना तक शिकायत दर्ज करायी थी.
निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता की खबर अखबार की सुर्खियां भी बनी थी. शिवनारायणपुर बाजार में 400 मीटर व रमजानीपुर गांव के निकट 500 मीटर सड़क का पीसीसी कार्य करते हुए मोटरेबुल करना तय है. ट्रक आनर एसोसिऐशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह व उपाध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने चेतावनी देते हुए एनएच-80 को जाम करने की धमकी दी थी. एनएच-80 के कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि पटना से आयी निगरानी की छह सदस्यीय टीम ने 167 से 180 किमी तक के एनएच के हिस्से की जांच की और गुणवत्ता की जांच के लिए सड़क खोद कर सैंपल अपने साथ पटना ले गयी.